*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अम्ब्रेश यादव*
अयोध्या25मई*दीवाल गिरने से हुए घायलों का विधायक ने जाना हाल*
*दी आर्थिक सहायता*
भेलसर(अयोध्या)पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम पुराय में बलराम यादव की पक्की दीवार तेज तूफान की वजह से ढह जाने से बलराम यादव के पड़ोसी रामकेवल यादव के परिवार के 3 सदस्य गंभीर रूप से चोटिल हो गए।जिनमे से रामकेवल यादव की पत्नी,उनका 20 वर्षीय पुत्र अंकुर यादव के साथ 10 वर्षीय नाती अनुज यादव गंभीर रूप से घायल हो गए।जिनका इलाज बाराबंकी के निजी हॉस्पिटल में चल रहा है।सूचना पर मंगलवार को रुदौली विधायक राम चन्द्र यादव ने चल रहे विधानसभा सत्र को छोड़कर घायलों के घर पहुँच कर परिजनों का हालचाल जाना और इलाज हेतु आर्थिक सहायता भी प्रदान किया।वहीँ विधायक ने अस्पताल में पहुँच कर घायलों का हालचाल जाना और चिकित्सकों को समुचित इलाज करने का निर्देश दिया और पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।
More Stories
अयोध्या5जुलाई25*डीएम के इंतिज़ार में घंटों बैठे रहे फरियादी,नहीं पहुंच पाए जिलाधिकारी
अयोध्या5जुलाई25*बसपा की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने सपा व भाजपा छोड़कर आए लोगों को बसपा में किया शामिल
कानपुर नगर5जुलाई25*काकादेव थाने के सर्वोदय नगर चौकी प्रभारी लोकेंद्र सिंह ने दो गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार*