औरैया20मई*एरवाकटरा पुलिस ने तीन लाख उन्तीस हजार की शराब की नष्ट*
*औरैया।* थाना ऐरवाकटरा पर माल खाने में जमा काफी पुराना माल मुकदमाती शराब को नष्ट किया गया। शासन की मंसा के अनुरूप थानों को अत्याधिक स्वच्छ व सुविधाजनक बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के थाना ऐरवाकटरा में काफी दिनो से जमा माल मुकदमाती के निस्तारण कराये जाने के संबन्ध में शुक्रवार 20 मई 2022 को मा0 न्यायालय से प्राप्त अनुमति के आधार पर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिषेक वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी बिधूना व थाना प्रभारी ऐरवाकटरा की उपस्थिति में थाना ऐरवाकटरा के माल खाने में जमा माल मुकदमाती अवैध/जब्त शराब को जेसीबी के माध्यम से गड्ढा खुदवाकर नष्ट कराया गया। कुल अभियोग 148 तथा कुल माल 1312 लीटर शराब (तेरह सौ बारह) अनुमानित कीमत करीब 3 लाख 29 हजार 120 रुपये को मा0 न्यायालय से अनुमति प्राप्त कर निस्तारण कराते हुए थाना परिसर के जमीन मे दबवाकर नष्ट किया गया।

More Stories
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 *मकर संक्रांति का उत्सव लगभग सम्पूर्ण देश में किसी न किसी रूप में मनाया। .
उत्तर प्रदेश 14 जनवरी 26 * कुलश्रेष्ठ ने मकर संक्रांति की छुट्टी रद्द कर दी. .
उत्तर प्रदेश 14 जनवरी 26 * त्यौहार एक , नाम अनेक, अलग-अलग राज्यों में किस नाम से मनाई जाती है मकर संक्रांति?..