बहराइच15मई*धारदार हथियार से सांड घायल।
फोटो 01
बाबागंज बहराइच। बाबागंज में एक सांड को किसी ने धारदार हथियार से मार दिया। लोग देख भी रहे थे। किसी को दया नही आई। कस्बा बाबागंज मस्जिद के समीप सड़क पर एक घायल सांड कराहता घूम रहा था। दर्द से चिल्ला भी रहा था। लोग बस इतना कहते थे कि हाय किसी निर्दयी ने इसे मार दिया। एनएच 927 पर बाबागंज से रुपईडीहा के बीच छुट्टा जानवर घूमते रहते हैं। वाहनों की चपेट में आने पर किसी का पैर टूट जाता है तो किसी की गर्दन टूट जाती है। और कोई इन्हें मारकर टांग तोड़ देता है। शायद इस सांड की आंख ही चली गयी है।
ब्यूरो रिपोर्ट रामनिवास चंचल
युपी आज तक न्यूज़ बहराइच
More Stories
लखीमपुर खीरी18अक्टूबर25प्रत्येक मंगलवार को दुधवा में बंद रहेगा पर्यटन-
लखीमपुर खीरी18अक्टूबर25*स्मारक रूपी सेल्फी पॉइंट्स देश की वीरांगनाओ का खुलेआम रोज मजाक उड़ा रहा है ।
रतलाम18अक्टूबर25*करोड़ों रुपये के गहनों और नोटों से सजा रतलाम में माता महालक्ष्मी का मंदिर,