औरैया14मई*बैगनार गाड़ी सवार की आधा दर्जन युवको ने की मारपीट*
*गाड़ी के शीशे तोड़ दिए तथा फायर किया जो मिस हो गया, रुपये छीन कर भागे*
*पीड़ित युवक ने थाने में दी तहरीर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को पकड़ा*
*फफूंद,औरैया।* थाना क्षेत्र के एक गांव में बैंगनआर गाड़ी से अपने घर जा रहे। युवक के ऊपर दो नामजद सहित चार लोगों ने हमला कर दिया। गाड़ी की तोड़ फोड़ करने के बाद पांच हजार रुपये छीन कर अवैध तमंचे से फायर किया लेकिन वह मिस हो गया। गांव के लोगो को आता देख भाग निकले। सूचना पर पहुँची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
शनिवार की दोपहर को फफूंद थाना क्षेत्र के गांव गमनामऊ निवासी आशीष तिवारी पुत्र स्व रामानंद तिवारी अपने मित्र राजेश तिवारी के साथ मे अपने गांव बैंगनआर गाड़ी से जा रहे थे। जैसे ही फफूंद औरैया मार्ग पर स्थित गोपालपुर गांव के अंदर पहुँचे, तभी वहां पर पहले से मौजूद। इंद्रेश कुमार पुत्र शिव राम, ज्ञान सिह पुत्र अमर सिह निवासीगण गोपालपुर व इनके चार आज्ञात साथियों ने हमला कर दिया। हाथ मे लिए डंडों से शीशे तोड़ दिए जब विरोध किया तो मारपीट करने लगे। तथा अवैध तमंचा निकाल कर फायर किया। लेकिन वह मिस हो गया। और जेब मे रखे पांच हजार रुपये लेकर भाग गये। पीड़ित ने तत्काल पुलिस को फोन कर सूचना दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने जांच पड़ताल की। और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े आरोपी इंद्रेश व ज्ञान सिह से पूँछताँछ कर रही है।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*