जोधपुर13मई* ब्यूटी पार्लर सीख रही लड़कियों में राजस्थानी डिशेज कीप्रतियोगिता आयोजित
जोधपुर के 564वें स्थापना दिवस मे लायंस क्लब जोघपुर एक्टिव और जोघपुर महावीर डिस्ट्रिक्ट गर्वनर लायन संजय भंडारी जी ऑल इंडिया प्रेजीडेंट लीनेस अर्चना अग्रवाल जी मल्टिपल चेयरमैन वीना पारिख जी मल्टिपल फाउंडर चेयरमैन अंजना जैन जी प्रांतीय अध्यक्ष आरएम टू उड़ान योगिता शर्मा जी के नेतृत्व में क्लब जोधपुर एक्टिव लीनैस क्लब जोधपुर एक्टिव और लीनेस क्लब महावीर ने ब्यूटी पार्लर सीख रही लड़कियों पर जोधपुर में राजस्थानी डिशेज का तरह-तरह की बनाकर लाई और उनमें प्रतियोगिता रखी इसमें कैर कुंटे की सब्जी दाल बाटी चूरमा काजू दाग की सब्जी गट्टे की सब्जी गोविंद गट्टे की सब्जी बाजरे का सोगरा खींच कबूली यह सब बनाकर लाई उसके लिए दीप्ति झालानी ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया चेतना ने दितीय स्थान प्राप्त किया तृतीय स्थान में संतोष बुनकर और मंजू बुनकर संयुक्त रूप से विजेता रही इनसभी को गिफ्ट हैंपर दिया गया सभी के लिए दाल बाटी चूरमा के लिए स्पेशल में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए दीप्ति जालानी की प्रस्तुति अत्यंत स्वादिष्ट रही कार्यक्रम का संचालन उषा गर्ग द्वारा किया गया अध्यक्ष सुहाग चक्रवर्ती और सचिव विमल सेठ का भी सहयोग रहा
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*