टोंक11मई*”डा. नरेश मीणा को मिलेगा ग्रामीण विकास के बेस्ट प्रशिक्षक का अवार्ड”
टोंक जिले की अग्रणी स्वयं सेवी संस्था मीनेश सेवा संस्थान एनजीओ, कुरासिया के सचिव (निदेशक),पूर्व जिला परिषद सदस्य,समाजसेवी,प्रखर आदिवासी एवम एससी एसटी विकास परिषद के कद्दावर नेता डा. नरेश कुमार मीणा को वर्ल्ड चैरिटी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा”बेस्ट रूरल डेवलपमेंट रिसोर्स पर्सन अवार्ड 2022″से नवाजा जाएगा,मीणा को यह अवार्ड टोंक जिले में ग्रामीण विकास के मास्टर ट्रेनर के रूप में पंचायती राज जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण देने एवम सरकार की ग्रामीण विकास योजनाओं का प्रसार कर लोगो को जागरूक करने में किए गए उल्लेखनीय कार्य हेतु दिया जाएगा, ज्ञातव्य है कि मीणा विगत 5 वर्षो से जिला परिषद सदस्य,पंचायत समिति सदस्य,सरपंच,ग्राम विकास अधिकारी, वार्ड पंचों को प्रशिक्षण दे रहे हैं,उनको राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवम पंचायती राज संस्थान,हैदराबाद द्वारा टोंक जिले के मास्टर ट्रेनर के रूप में चयन किया गया था वही उनकी संस्था विगत 11 वर्षो से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगो को जागरूक कर जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का कार्य कर रही है !
More Stories
कौशाम्बी22नवम्बर24*पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने के बाद रुपया मांगने पर युवकों ने की फायरिंग महिला समेत दो घायल*
पूर्णिया बिहार 22 नवंबर 24*मदरसा शिक्षक बच्चों को शिक्षा न देकर, करवाता है उनसे नौकरी,तेल मालिस।
कानपुर नगर22नवम्बर24*विधानसभा सीसामऊ उपचुनाव मतगणना की तैयारियों का कानपुर पुलिस आयुक्त ने लिया जायजा।*