*ब्रेकिंग*
लखनऊ07मई*Lda द्वारा सील किये गए मकान की सील तोड़ जारी है निर्माण*
राजधानी लखनऊ के थाना सआदत गंज के अंतर्गत रुस्तमनगर स्थित दरगाह हज़रत अब्बास के पीछे चल रहे निर्माण पर LDA सख्त किया गया सील।
मालूम हो कि रुस्तम नगर दरगाह हज़रत अब्बास के पीछे बिना स्वीकृत मानचित्र के चल रहा था निर्माण।
LDA को भनक लगते ही मौके पर पहुंची LDA टीम मकान को किया सील।
30 अप्रैल को मकान हुआ था सील, लेकिन सील तोड़ कर निर्माण हुआ फिर शुरू,आखिर यह कैसी कार्यवाई किस की शह पर पुनः शुरू हुआ निर्माण।
पुनः मकान निर्माण पर लोगों का कहना है। यह तो होता ही रहता है। पूरी पूरी बिल्डिंग सील हो जाती है। अंदर ही अंदर बन जाती हैं। बस पुलिस और थाना मैनेज कर लीजिये।
स्थानीय लोगों की माने तो इस क्षेत्र में कई ऐसी बिल्डिंग, अपार्टमेंट और मकान बने है। जिसमें पुरातत्व विभाग से लेकर LDA द्वारा रोकने के आदेश थे उसके बा वजूद भी थाना सआदतगंज SSI श्री एस ए एम ज़ैदी द्वारा मोटी रक़म लेकर करवाए गए निर्माण।
बताते चलें कि LDA के कई ज़ोन का ठेका एक चर्चित कथित पत्रकार ने ले रखा है। जो LDA अधिकारियों को नव निर्माण की मुखबिरी भी तुरंत करता है। उसके बाद मैनेज भी खुद ही करता है। जिस से LDA अधिकारी भी खुश और पुलिस भी खुश।
*(संवाददाता मोहम्मद सैफ साबरी)*
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अलीगढ़31अक्टूबर25*मंदिर की दीवार पर “आई लव मोहम्मद” लिखने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार !!