जमशेदपुर07मई*टाटा स्टील कंपनी के कोक प्लांट में जोरदार विस्फोट*
*ब्रेकिंग*
संजय कुमार धीरज
जमशेदपुर :– टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में शनिवार सुबह 10:20 बजे कोक प्लांट में जबरदस्त विस्फोट हो गया है। कोक प्लांट में हुए विस्फोट से प्लांट में आग लग गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक ठेका कर्मी ज़ख्मी हुआ है। उसे टीएमएच में भर्ती कराया गया है। हालांकि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं है। जानकारी के अनुसार जमशेदपुर वर्क्स में कोक प्लांट के बैटरी 6 में फाउल गैस लाइन में विस्फोट हुआ और गैस रिसाव भी हुआ, जिसके बाद पूरे एरिया में अफरा – तफरी मच गई। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि आरएमएम, सिंटर प्लांट वन और टू में भगदड़ मच गई।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कर्नाटक29सितम्बर25*दिल्ली ऐतिहासिक विरोध के लिए तैयार: कर्नाटक के घुमंतू अनुसूचित जाति समुदायों ने आरक्षण न्याय की मांग की,
लखनऊ29सितम्बर25*उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास से की मुलाक़ात*
लखनऊ29सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर लखनऊ की कुछ महत्वपूर्ण खबरें