October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ07मई*यूपीआजतक न्यूज़ से आज की खास खबर

लखनऊ07मई*यूपीआजतक न्यूज़ से आज की खास खबर

[5/7, 10:12] Ankur Gupta Bidhuna: ट्रक की टक्कर से कार के परखच्चे उड़े, सात की मृत्यु

मथुरा।

थाना नौहझील क्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर हरदोई से नोएडा जाते समय वैगनआर कार की शनिवार तड़के ट्रक से टक्कर के बाद वैगनआर कार सवार समेत सात लोगों की मृत्यु हो गई।
दो घायल हैं। लल्लू परिवार सहित नोएडा से अपने पैतृक गांव बहादुरपुर हरदोई में आयोजित शादी समारोह में भाग लेने गए थे। वहां से अपनी वैगन आर कार से नोएडा लौट रहे थे। एक्सप्रेसवे पर नौहझील क्षेत्र में माइल स्टोन 68 के समीप शनिवार तड़के कार की ट्रक से जबरदस्त भिड़ंत से कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार 9 लोगों में से एक बालक समेत सात की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गये।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[5/7, 10:13] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ
पेपर लीक मामले में बलिया के पूर्व DIOS की विजिलेंस जांच शुरू

जेल भेजे गए पूर्व DIOS बृजेश मिश्र के विरुद्ध विजिलेंस ने शुरू की जांच

बोर्ड से पूर्व DIOS के खिलाफ मांगी गई सूचनाएं

पूर्व DIOS बृजेश मिश्र की संपत्ति के होगी जांच

नियुक्ति के समय दिए गए संपत्ति के विवरण और वर्तमान स्थिति की होगी जांच

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता

Taza Khabar