कौशाम्बी06मई*जिला जज के प्रयास से बाढ़ को मिली कंप्यूटर की सौगात*
*कौशाम्बी* जिला जज के प्रयास से मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन को कंप्यूटर की सौगात मिली है कंप्यूटर मिल जाने से बाद मॉडल डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के अधिवक्ता खुश है और उन्होंने जिला जज का आभार व्यक्त किया है
मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के महामंत्री तुषार तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि संरक्षक हो तो ऐसा हो
आप समस्त अधिवक्तागनो को बताना चाहता हूँ कि हमारे संरक्षक हमारे जिला जज ब्रजेश कुमार मिश्रा के प्रयास से हमारे बार को कम्प्यूटर की सौगात मिली है हम और हमारी बार कार्यकारणी जिला जज आपका ह्रदय से आभार व्यक्त करती है उन्होंने कहा कि आप सदा स्वस्थ व सुखी रहे ईश्वर से यह कामना करते है आपने हम वकीलों को यह बता दिया कि हम वकील अनाथ नही हमारा भी संरक्षक हमारी चिंता करता है अंत मे आभार के साथ आपका बहुत बहुत धन्यवाद दिया है
More Stories
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया
नई दिल्ली29सितम्बर25*मानसून की विदाई में होगी देरी ‘ अक्टूबर के शुरुआत में कई राज्यों में होगी बारिश