April 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी06मई*नैनो यूरिया के व्यापक प्रचार प्रसार एवं इसकी उपादेयता विषयक पर गोष्ठी का आयोजन*

कौशाम्बी06मई*नैनो यूरिया के व्यापक प्रचार प्रसार एवं इसकी उपादेयता विषयक पर गोष्ठी का आयोजन*

कौशाम्बी06मई*नैनो यूरिया के व्यापक प्रचार प्रसार एवं इसकी उपादेयता विषयक पर गोष्ठी का आयोजन*

*कौशाम्बी* नैनो यूरिया के व्यापक प्रचार प्रसार एवं वर्तमान में इसकी उपादेयता विषयक गोष्ठी का आयोजन विकासखंड सरसावा में किया गई। गोष्ठी के मुख्य अतिथि अकबर सिंह ब्लाक प्रमुख क्षेत्र पंचायत सरसवा रहे गोष्ठी में आए हुए कृषि वैज्ञानिक डॉ मनोज कुमार सिंह इफको के विशेषज्ञ नीरज कुमार प्रगतिशील किसान तिलक द्विवेदी एवं प्राविधिक सहायक कृषि शिव शरण शर्मा द्वारा यूरिया के प्रयोग की विधि तथा इससे पौधों को होने वाले लाभ एवं कृषकों की आय में वृद्धि पर व्यापक चर्चा की गई कृषि वैज्ञानिक द्वारा रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग से हो रहे पर्यावरण एवं खाद्य पदार्थों पर दुष्प्रभाव को रोकने में नैनो यूरिया को एक बेहतर विकल्प के रूप में किसानों के समक्ष प्रस्तुत किया तथा इस बात पर जोर दिया कि आने वाला कल नैनो यूरिया का ही होगा। यूरिया के छिड़काव एवं सावधानी पर हमारे इफको के प्रतिनिधि द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया एवं उपस्थित कृषकों तथा बिक्री केंद्र प्रभारियों को अवगत कराया गया कि नैनो यूरिया के छिड़काव करते समय हाथ में ग्लब्स एवं चेहरे पर मास्क अवश्य लगाया जाए। नैनो यूरिया का घोल दिए गए मानक के अनुरूप ही तैयार किया जाए एवं इसका छिड़काव तेज हवा बरसात या अत्यधिक ओस के समय ना किया जाए। इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि नैनो यूरिया का कोई भी साइड इफेक्ट पौधों पर या उत्पाद पर नहीं पड़ता तथा इसका शत-प्रतिशत उपभोग पौधे कर लेते हैं जिससे आर्थिक नुकसान भी किसानों को नहीं होता। आसानी से कैरिएबल है जिसके ढुलाई पर भी किसानों को बचत होती है एवं दानेदार यूरिया से 26 रुपए 50 पैसा सस्ता भी है। उपस्थित सभी किसानों एवं विक्री केंद्र प्रभारियों को व्यापक जानकारी दी गई। अंत में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अकबर सिंह द्वारा उपस्थित सभी किसानों बिक्री केंद्र प्रभारियों एवं कृषि वैज्ञानिकों के विषय विशेषज्ञ को धन्यवाद दिया गया तथा कृषक हित में में नैनो यूरिया का व्यापक प्रचार प्रसार एवं प्रयोग करने हेतु सभी से अनुरोध किया गया ताकि इससे सभी किसान आसानी से लाभान्वित हो सकें।

 

About The Author

Taza Khabar