लखनऊ05मई*बिधूना में फर्जीवाड़ा के सम्बंध में मुख्यमंत्री जनता दरबार मे दी गयी शिकायत औरैया डीएम व एसपी को प्रेषित
मुख्यमंत्री जनता दरबार में बिधूना निवासी विपिन कुमार पुत्र श्री बीरेंद्र सिंह ने दिए एक शिकायती पत्र के माध्यम से एक फर्जीवाड़े के सम्बंध में अवगत कराया कि—-*
जनपद औरैया के अंतर्गत बिधूना नगर पंचायत में ठेकेदार राजकुमार पालीवाल जो अपनी गाड़ी up 79 D 7077 पर मजिस्ट्रेट लिखाकर चलता था,( अब गाड़ी बेच दी गई है ) जिसने जिले में रहे कई अधिकारियों से संबंधों का लाभ लेकर अपनी पत्नी के नाम फर्जी फर्म बनाकर व्यापक रूप से भ्रष्टाचार किया है । राजकुमार पालीवाल अधिकारियों की कृपा दृष्टि से अपनी पत्नी अनुराधा पालीवाल के नाम फर्जी फर्म बनाकर ठेकेदारी करता रहा । राजकुमार पालीवाल द्वारा अपनी पत्नी के नाम बनाई गई फर्म की कई बार साक्ष्यो सहित शिकायत शासन व प्रशासन से की गई । लेकिन आज तक सिर्फ जांच के नाम पर खानापूर्ति की जाती रही जबकि प्रार्थी ने फर्जी फर्म होने के हर बार साक्ष्य सहित शिकायत की । साथ ही महोदय फर्जी बनाई गई फर्म की भी वैधता अवधि समाप्त हो जाने के बावजूद भी अधिशासी अधिकारी श्री निषाद मधुरमय नगर पंचायत बिधूना उक्त फर्म को कार्य देते रहे। राजकुमार पालीवाल द्वारा फर्जी फर्म बनाकर अकूत संपत्ति कमाई है ।
राजकुमार पालीवाल द्वारा अपनी पत्नी के नाम बनाई गई फर्जी फर्म की मा मुख्यमंत्री को संबोधित व महामहिम राज्यपाल सहित अन्य 10 को प्रार्थना पत्र प्रेषित किए, 7- 8 बार तहसील दिवस में , कई बार जिलाधिकारी औरैया , अपरजिलाधिकारी औरैया और उपजिलाधिकारी बिधूना के जनता दर्शन में शिकायत की । परंतु उपरोक्त विषयक शिकायत की आज तक जांच नही की गई है ।
उपरोक्त ने गाड़ी पर मजिस्ट्रेट लिखाकर चलने वाले ठेकेदार, फर्जी फर्म बनाकर ठेकेदारी करने वाले ठेकेदार की फर्म को ब्लैकलिस्ट करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने की मुख्यमंत्री महोदय से मांग की है।
दिनांक प्रार्थी विपिन कुमार पुत्र श्री वीरेन्द्र सिंह
नि . वार्ड नं 09 नवीन बस्ती पूर्वी बिधूना जनपद औरैया
मो .8923244050
संलग्नक –
1- राजकुमार पालीवाल की मजिस्ट्रेट लिखी गाड़ी जो नगर पंचायत बिधूना में खड़ी है , की फोटो
2- गाड़ी बिकने से पूर्व गाड़ी मालिक के नाम की परिवहन विभाग की साइट से ऑनलाइन निकाला गया राजकुमार पालीवाल के नाम का रजिस्ट्रेशन
बिधूना से विपिन यादव की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक
More Stories
पूर्णिया बिहार 22 नवंबर 24*पूर्व मंत्री एवं विधायक अफाक आलम ने जलालगढ़ प्रखंड में दो सड़कों का किया शिलान्यास।
कानपुर नगर22नवम्बर24*सीसामऊ विधानसभा के मतदान का रुझान
कानपुर देहात22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की अबतक की महत्वपूर्ण खबरें