कौशाम्बी01मई*अवधेश बने हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक, यसवंत को सह संयोजक किया गया मनोनीत*
*प्रयागराज में आयोजित क्षेत्रीय संगठन की बैठक में हुई घोषणा संगठन के लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर दी बधाई*
*कौशाम्बी।* हिंदू जागरण मंच का काम हिंदू समाज को एकजुट कर उसे समाज में फैली कुरीतियों और समाज को नुकसान पहुंचाने वाले तत्वों से प्रतिरोध करना है। जिस तरीके से संगठन मेरे ऊपर भरोसा करते मुझे जिले की जिम्मेदारी सौंपी है उस पर खरा उतरने के लिए समाज में एकजुट करने के लिए पूरे तन मन से कार्यक्रम करूंगा। उक्त बातें हिंदू जागरण मंच के नवमनोनीत जिला संयोजक अवधेश नारायण शुक्ला संगठन के जिम्मेदारों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कही। घोषणा प्रयागराज के गोरिया मठ में क्षेत्रीय बैठक में क्षेत्र संगठन मंत्री शिव कुमार व प्रांत संगठन मंत्री शिवनारायण की अगुवाई में आयोजित बैठक में की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रांत संयोजक ने की
इस मौके पर बोलते हुए नव मनोनीत जिला संयोजक अवधेश नारायण शुक्ला ने कहा कि जिस तरीके से संगठन के लोगों ने उन पर भरोसा जताते हुए जिले की जिम्मेदारी सौंपी है। वह हिंदू समाज के उत्थान के लिए गांव-गांव निकलकर संगठन को मजबूत करेंगे। मायका जिले में हिंदू धर्म के खिलाफ साजिश हो रही है बड़ी मात्रा में धर्मांतरण बैठके हो रही हैं। उनके विरोध में हिंदू जागरण मंच लोगों को जागरूक कर धर्म के प्रति समर्पित बनाएगा। इस मौके पर प्रांत संगठन मंत्री शिवनारायण ने कहा कि जिला संयोजक के लिए मनोनीत अवधेश में शुक्ला और जिले में सह संयोजक बनाए गए जसवंत सिंह यादव पूरे मनोयोग काम का जिले में संगठन को खड़ा करेंगे। जिला संयोजक बनाए जाने की खुशी में नव मनोनीत जिला संयोजक अवधेश राय शुक्ला के गांव में लोगों ने मिठाई बांटकर एक दूसरे से खुशी का इजहार किया इस मौके पर प्रमुख रूप से गोपी प्रसाद, पप्पू शाक्य, आशीष शाक्य, रामलखन पासी, अर्जुन लाल, मानिकचंद सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
 
 
 
 

 
                   
                   
                  
More Stories
बाँदा31अक्टूबर25*किशोरी से छेड़छाड़, मारपीट में पुलिस पर लापरवाही का आरोप*
लखनऊ31अक्टूबर25*रन फाॅर यूनिटी..सरदार पटेल की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया
लखनऊ31अक्टूबर25*सीएम योगी जी ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।