August 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी01मई*यंग अधिवक्ता के निधन पर अश्रुपूरित आंखों से लोगों ने दी अंतिम विदाई*

कौशाम्बी01मई*यंग अधिवक्ता के निधन पर अश्रुपूरित आंखों से लोगों ने दी अंतिम विदाई*

कौशाम्बी01मई*यंग अधिवक्ता के निधन पर अश्रुपूरित आंखों से लोगों ने दी अंतिम विदाई*

*कौशांबी* जनपद न्यायालय के यंग अधिवक्ता आशीष केसरवानी की इलाज के दौरान मौत हो गई मौत की जानकारी जैसे ही राजनीतिक दल के नेताओं अधिवक्ता समाज के लोगों और उनके रिश्तेदारों को लगी उनके आवास पर लोगों की भीड़ लग गई उनका अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज से मंझनपुर स्थित श्मशान घाट में किया गया है यहां अश्रुपूरित आंखों से लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की इस दौरान यंग अधिवक्ता के पिता दिनेश चंद्र केसरवानी अधिवक्ता मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनुदेव त्रिपाठी महामंत्री तुषार तिवारी अशोक कुमार मिश्रा उर्फ भोला मिश्रा केडी द्विवेदी एडवोकेट भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेमचंद चौधरी जिला महामंत्री संजय जयसवाल पूर्व सभासद अंशुल केसरवानी अनुराग केसरवानी आशीष केसरवानी बच्चा सहित तमाम लोगों ने अश्रुपूरित आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित किया है अधिवक्ता के निधन पर सोमवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का अधिवक्ताओं ने फैसला किया है

Taza Khabar