हरदोई23अप्रैल*हरदोई के बंद सीएचसी में मिला युवक युवती का शव
हत्या या आत्महत्या
गुत्थी को सुलझाने में लगी पुलिस
हरदोई जिले के बंद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं युवक और युवती की संदिग्ध हालत में शव मिलने से हड़कंप मच गया। क्षेत्र में खबर फैलते ही आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई हैं।
आशंका जताई जा रही है कि युवक और युवती ने खुदकुशी की है। मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है दोनों अलग-अलग धर्म के हैं दोनों की मौत के कारणों के बारे में पुलिस अभी खुलासा नहीं कर रही है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव के पास से एक तमंचा बरामद हुआ है पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा। हत्या या आत्महत्या फिलहाल मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है और हत्या और आत्महत्या की गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई है
बता दें कि जिले के बिलग्राम कोतवाली अंतर्गत कस्बा के पुराने अस्पताल के जर्जर भवन में शनिवार दोपहर रफैयत गंज निवासी 23 वर्षीय तबस्सुम पुत्री मोहम्मद जाकिर हुसैन और 25 वर्षीय श्यामू राठौर पुत्र रमेश राठौर निवासी मड़ई के शव मिले हैं। तबस्सुम की 16 मई को मलामा के मोहम्मद फैयाज के साथ शादी होनी थी घटना स्थल से एक तमंचा भी बरामद हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी हरदोई राजेश द्विवेदी ने बताया प्रथम का मामला प्रेम संबंध से जुड़ा हुआ मालूम होता है युवक और युवती के पेट में घाव का निशान है जिससे प्रतीत होता है गोली लगने से दोनों की मौत हुई है पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है रिपोर्ट आने के बाद अगिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

More Stories
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर *शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें..
लखनऊ 14 जनवरी 26 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर *दोपहर 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति पर्व को लेकर जिले में पतंगबाजी को लेकर प्रशासन सतर्क। ..