January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

राजगढ़21अप्रैल*मुन्ना भाई एमबीबीएस की तर्ज पर थिरक रहे हैं फर्जी झोलाछाप डॉक्टर प्रशासन मौन।*

राजगढ़21अप्रैल*मुन्ना भाई एमबीबीएस की तर्ज पर थिरक रहे हैं फर्जी झोलाछाप डॉक्टर प्रशासन मौन।*

राजगढ़21अप्रैल*मुन्ना भाई एमबीबीएस की तर्ज पर थिरक रहे हैं फर्जी झोलाछाप डॉक्टर, प्रशासन मौन।

*ठाकुर हरपाल सिंह परमार यूपीआजतक*

ज़िले में मरीज़ों की जान पर आफत से सिर्फ बीमारी से नही बल्कि इलाज के नाम पर भी खिलवाड़ कर रहे झोलाछाप फ़र्ज़ी मुन्ना भाई भी ला रहे है ,ऊपर से दोहरी मार बीमार पड़े सिस्टम के ज़िम्मेदार देते है जो क्लीनिक ओर नर्सिंगहोम पर चेहरे और रसूख देखकर काम करते है।
आप अगर बेरोजगार है तो चाय की दुकान ही नही राजगढ़ ज़िले में बिना डिग्री डिप्लोमा के मुन्ना भाई की तर्ज पर भोले भाले मरीज़ों की जान से खेल सकते है ,यहां न तो कोई आपको परेशान करेगा और न कार्यवाही होगी , यह क्लीनिक प्रशासन की नाक के निचे राजगढ़ ज़िला मुख्यालय के बीचो बीच खुले आम बाजार के गुड़ गली माँ क्लिनिक व पाटन रोड पर संचालित हो रहा है ,डॉक्टर साहब के पास न इलाज करने की पात्रता है न क्लिनिक का रजिस्ट्रेशन लेकिन मरीज़ों की भरमार है ,यह बिना रोक टोक इन दवाइयों से भी इलाज करते है जिनका उपयोग सिर्फ डिग्री धारी शासकीय या निजी चिकित्सको के द्वारा होता ,इनसे पता किया तो खुदने माना कि डिग्री डिप्लोमा के नामपर खाली डिब्बा है….
……इन बिना डिग्री व बिन पंजीयन के संचालित जानलेवा दुकान बंगाली डॉक्टर के नाम से प्रसिद्ध है ज़ब हमारी टीम यूपी आज तक ने इन झोलाछाप बिना डिग्री धारक डाक्टर से डिग्री व क्लिनिक संचालित संबंधित परमिशन व कागज का पूछा तो सफ रूप से इंकार करते हुये कैमरे मे नज़र आये और गरीब होने के दुहाई देते पेट पालने की बात कही अब बताओ अपने पेट के खातिर किसी दूसरे की जान से इलाज के नाम पर कैसे खिलवाड़ कर सकते हैँ.। अब देखना ये हैँ की इस मामले मे प्रशासन का रुख क्या रहता हैँ इन जानलेवा फर्जी डॉक्टर पर किस तरह की कार्यवाही की जाती हैँ.

राजगढ़ में मरीज़ों के जान से खिलवाड़ नया नही है लेकिन फिर भी यहां कार्यवाही के नाम पर दिखावा ही होता है ,उस मामले में वेसे तो adm महोदय पुलिस कार्यवाही की बात कह रहे है लेकिन बच्ची की मौत पर एक माह से अधिक समय से सील आरोग्यम अस्पताल की एफ आई आर आज तक नही होने पर किसी का ध्यान नही है
बाईट-adm,कमलचंद नागर