पंजाब19अप्रैल*दीप कम्बोज ने नेहरू पार्क में की लोगों से मुलाकात
अबोहर, 19 अप्रैल (शर्मा): दीप कम्बाज ने आज नेहरू पार्क में लोगों से मुलाकात की और लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने लोगों को बताया कि पंजाब में आप की सरकार आने पर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है। सभी अधिकारी समय पर डयूटी पर आ रहे हैं। स्कूलों में व्यवस्था सुधरी है। तहसील कम्पलैक्स में सभी के काम पहल के आधार पर होता है। उन्होंने बताया कि आप सरकार द्वारा सभी लोगों के हर माह 300 यूनिट माफ किये गये हैं जिससे उनमें खुशी हैं। उन्होंने कहा कि जनरल वर्ग को भी फ्री बिजली का लाभ मिलेगा। सभी वर्ग सरकार के फैसले से खुश हैं। 2 माह में 600 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी।
फोटो:5, दीप कम्बोज लोगों से मुलाकात करते।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
शाहजहांपुर1नवम्बर25*जिला कोर्ट ने अनिल उर्फ चमेली को कल फांसी की सजा सुनाई गई
लखीमपुर1नवम्बर25* नये नियमों और बढ़े दामों के साथ सैलानियों के लिए खुला दुधवा नेशनल पार्क
उन्नाव1नवम्बर25*सरदार पटेल जी की 150 वीं जयंती, राष्ट्रीय एकता से सम्बंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।