January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 18 अप्रैल *पुलिस टीम ने आईपीएल सट्टा गिरोह का किया भंडाफोड़*

औरैया 18 अप्रैल *पुलिस टीम ने आईपीएल सट्टा गिरोह का किया भंडाफोड़*

औरैया 18 अप्रैल *पुलिस टीम ने आईपीएल सट्टा गिरोह का किया भंडाफोड़*

*नकदी के अलावा बड़ी मात्रा में सामान व वाहन किया बरामद*

*औरैया।* पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल के कुशल निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध अभियान धरपड़क अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी अजीतमल प्रदीप कुमार के पर्यवेक्षण में एसओजी टीम औरैया व थाना अजीतमल पुलिस ने संयुक्तरूप से कार्यवाही करते हुये चेंकिंग संदिग्ध वस्तु/वाहन बाबरपुर तिराहे पर मामूर थे। तभी मुखबिर की खास सूचना दी कि भटा रोड विद्यानगर मे संतोष गुप्ता के मकान के वेसमेन्ट में बैठकर कुछ लोग आईपीएल मैचो में रुपये पैसो की हार-जीत की बाजी लगाकर आनलाइन/आफलाइन सट्टे का कारोबार कर रहे है, यदि जल्दी की जाये तो पकडे जा सकते है। इस सूचना पर मौके पर जाकर देखा तो भटा रोड विद्यानगर सन्तोष गुप्ता के मकान के बेसमेन्ट में एलसीडी टीवी पर आईपीएल मैच का सीधा प्रसारण चल रहा था। एक बारगी दबिस देकर मौके से अभियुक्त अभिषेक उर्फ अनी पुत्र राम प्रकाश गुप्ता उम्र 27 वर्ष निवासी बाबरपुर थाना अजीतमल जनपद, रोहित उर्फ मनीष पुत्र रमेश चन्द्र गुप्ता उम्र 28 वर्ष निवासी बाबरपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया, उदय पोरवाल पुत्र कृष्ण कुमार पोरवाल उम्र 23 वर्ष निवासी बाबरपुर अजीतमल औरैया, सनिल गुप्ता वेद प्रकाश गुप्ता उम्र 28 वर्ष निवासी बाबरपुर अजीतमल औरैया को गिरफ्तार कर अभियुक्तो के कब्जे से कुल 23000/- रुपये व 08 अदद मोवाइल फोन अलग – अलग पारदर्शी प्लास्टिक के डिब्बों में व , 01 अदद एलसीडी टीवी, एक अदद सेट एप बाक्स, 01 अदद कैलकुलेटर , 02 अदद रिमोट , 03 अदद चार्जर , 03 अदद हेड आपटर , 04 अदद रजिस्टर , 01 अदद पेन मय सीज शुदा वाहन कार बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की। जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
उपरोक्त मामले का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी अजीतमल प्रदीप कुमार ने बताया कि अभियुक्त गणो ने पूंछतांछ करने पर बताया कि साहब हमलोग आनलाइन आईपीएल मैच में सट्टा लगवाते है। ग्राहको से पैसा गूगल पे के माध्यम से अपनी बैंक खाता पर गूगल पे मो0 नं0 7302066449 पर लेते हैं, तथा रजिस्टर पर इन्ट्री करते है। अभियुक्त उदय पोरवाल पुत्र कृष्ण कुमार पोरवाल ने बताया कि मेरे जीजा श्यामजी पोरवाल पुत्र सनीत पोरवाल निवासी बाबरपुर थाना अजीतमल औरैया शामिल है, जो पैसों का सम्पूर्ण रखरखाव व देना लेना करते है। अभी 10 मिनट पहले खाना खाने घर चले गये है। हम सभी लोग आईपीएल मैचो मे हार-जीत की वाजी लगाकर आनलाइन/आफलाइन सट्टे लगाने का कार्य करते है। गिरफ्तार करने वाली टीम में सत्येन्द्र सिंह यादव, प्रभारी एसओजी मय टीम, सत्य प्रकाश सिंह, प्रभारी निरीक्षक अजीतमल मय टीम शामिल रहे।