January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 16 अप्रैल *जयंती पर पर्यावरणविद को किया गया याद*

औरैया 16 अप्रैल *जयंती पर पर्यावरणविद को किया गया याद*

औरैया 16 अप्रैल *जयंती पर पर्यावरणविद को किया गया याद*

*कवियों ने सामाजिक विसंगतियों पर किए प्रहार*

*बिरूहुनी में शिव और नंदी की प्रतिमा की स्थापना*

*औरैया।* पर्यावरणविद स्वर्गीय भगवत स्वरूप विश्नोई की 79 वीं जयंती पर बिरूहुनी के विश्नोई उद्यान में शनिवार को पर्यावरण संरक्षण एवं कवि गोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें सामाजिक विषय में जहां करारे प्रहार हुए वहीं पर्यावरणविद् को याद कर पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी ने संकल्प लिया। इस मौके पर उद्यान में भगवान भोले और नंदी देव की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा भी हुई।
वरिष्ठ समाजसेवी कौशल किशोर पांडे की अध्यक्षता में एवं पूर्व मंत्री चौधरी रामबाबू यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित पर्यावरण संरक्षण गोष्ठी एवं कवि सम्मेलन में जहां अपना पूरा जीवन हरियाली बढ़ाने के लिए प्रयत्नरत रहने वाले पर्यावरणविद स्वर्गीय भगवत स्वरूप विश्नोई को याद किया गया, वहीं कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से सामाजिक विसंगतियों पर जमकर प्रहार किए। इससे पूर्व कार्यक्रम संयोजक प्रशांत विश्नोई ने सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर एवं अंग वस्त्र ओढ़ा कर सम्मान किया। इस मौके पर सुरेश चौधरी, विनोद यादव, राघव मिश्र, रामजी विश्नोई, अजय सिंह, नीरज दुबे, वीरेन्द्र सेंगर, नमो नारायण अवस्थी, डॉक्टर गोविंद द्विवेदी, गोपाल पांडे, अभिषेक तिवारी आदि प्रमुख रूप से रहे। आचार्य राघवेंद्र शुक्ला और गायत्री परिवार के पारसनाथ द्विवेदी ने विभिन्न अनुष्ठान संपन्न कराए।