January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब11अप्रैल*कैंटर ड्राईवर कंडक्टर 10 किलो चूरा पोस्त सहित काबू, दो दिन के पुलिस रिमांड पर

पंजाब11अप्रैल*कैंटर ड्राईवर कंडक्टर 10 किलो चूरा पोस्त सहित काबू, दो दिन के पुलिस रिमांड पर

पंजाब11अप्रैल*कैंटर ड्राईवर कंडक्टर 10 किलो चूरा पोस्त सहित काबू, दो दिन के पुलिस रिमांड पर

अबोहर, 11 अप्रैल (शर्मा): थाना खुईयांसरवर प्रभारी मैडम राजविंद्र कौर तथा चौकी कल्लरखेड़ा प्रभारी दविंद्र सिंह ने 10 किलो चूरा पोस्त सहित पकड़े गए आरोपी गुरदीप सिंह पुत्र सज्जन सिंह वासी वार्ड नं. 12, नजदीक फाटक दाना मंडी सरहाली रोड तरनतारन, कमलजीत सिंह पुत्र दलबीर सिंह वासी पधरी जिला फिरोजपुर को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। मामले की जांच जारी है।
जानकारी अनुसार थाना खुईयांसरवर प्रभारी मैडम राजविंद्र कौर तथा चौकी कल्लरखेड़ा प्रभारी दविंद्र सिंह गुमजाल नाका एएसआई हरमंदिर सिंह पुलिस पार्टी के साथ नाकाबंदी कर रखी थी कि राजस्थान की ओर से एक कैंटर पीबी02डीटी 4622 आता दिखाई दिया। शक के आधार पर जब कैंटर रोककर तलाशी ली तो इनसे 10 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान गुरदीप सिंह पुत्र सज्जन सिंह वासी वार्ड नं. 12, नजदीक फाटक दाना मंडी सरहाली रोड तरनतारन, कमलजीत सिंह पुत्र दलबीर सिंह वासी पधरी जिला फिरोजपुर के रूप में हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नं. 39, 9.4.22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
फोटो:4, पुलिस पार्टी व आरोपी