औरैया05अप्रैल*राशन डीलर से परेशान महिलाओं ने डीएम से लगाई गुहार*
*एक किलो राशन कम देता पिछले माह के चना भी कर गया हजम*
*फफूंद ,औरैया।* विकासखंड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत खगीपुर का राशन डीलर विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से गरीबो के हक पर डाका डाल रहा है। डीलर प्रति राशन एक किलो गल्ला कम देने के साथ-साथ फरवरी महीने के चना को भी हजम कर गया। कार्ड धारकों ने जब चना मांगा, तो उनसे अभद्रता करते हुए भगा दिया। महिलाओं ने इसकी जानकारी ग्राम प्रधान को दी। जिस प्रधान ने डीएम को ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त एक शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है।
फफूंद क्षेत्र की ग्राम पंचायत खगीपुर का राशन डीलर उपभोक्ताओं को प्रति राशन एक किलो गल्ला कम दे रहा है। कार्डधारक मंजू देवी, गौरी शंकर, सरोज कुमारी, माया देवी, पूनम, शीतल, गिरजा शंकर व रामदेवी आदि ने बताया कि कोरोना काल के समय से ही हर राशन पर डीलर एक किलो गल्ला कम दे रहा है। कम गल्ले के बारे में पूछने पर वह कहता है कि ऊपर से ही कम मिलता है। बताया कि डीलर ने फरवरी माह में राशन में चना नही बांटा। जब उससे पूछा तो उसने ऊपर से ही नही मिलने की बात कहते हुए टहला दिया। मंगलवार को जब वह लोग राशन लेने गये, तो डीलर यूनिट के हिसाब से प्रति राशनकार्ड एक किलो से दो किलो तक गल्ला कम तौलने लगा। जिसका विरोध किया तो अभद्रता करते हुए भगा दिया। जिसकी शिकायत करने की बात पर डीलर ने प्रधान व उन सभी को फर्जी हरिजन एक्ट में फांसने की धमकी भी दी। महिलाओं ने विभागीय अधिकारियों पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि कम गल्ला व कभी रिफाइंड व कभी चना नही देने की डीलर की शिकायत के बाद भी मिलीभगत के चलते कोई जांच करने नहीं आता है, जिससे गरीबों का हक डीलर हजम कर रहा है। ग्राम प्रधान ने पात्र महिलाओं के हस्ताक्षर युक्त शिकायती पत्र डीएम को भेजकर कार्यवाही की मांग की है।

More Stories
नई दिल्ली 14 जनवरी 26* विरोध प्रदर्शन में शामिल होने पर 26 साल के इरफान सुलतानी को आज फांसी की आशंका। .
पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*अफजाल की हत्या एक साजिश, 25 लाख मुआवजा की मांग : पूर्व विधायक आलम
पूर्णिमा बिहार 14 जनवरी 26* किलकारी, पूर्णिया में धूमधाम से मनाया गया पतंग उत्सव। …