पंजाब05अप्रैल*पंकज नरूला और रघुवीर भाखर पर हुआ हमला निंदनीय: मोहनलाल ठठई
– आप नेताओं की आपसी फूट से हो रहा है शहर का माहौल खराब
अबोहर, 5 अप्रैल। गत देर शाम ट्रक यूनियन मे आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य रघुवीर और ट्रेड यूनियन के डिस्ट्रिक्ट प्रधान पंकज नरूला पर हुए हमले के बाद नगर कांग्रेस प्रधान मोहनलाल ठठई के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ता अस्पताल में पहुंचें और उनका हालचाल जाना। श्री ठठई ने इस हमले की पुरजोर शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि इस घटना में जो भी शामिल हो उस पर सख्त से सख्त कारवाई की जाए। उन्होंने प्रशासन से मांग की अबोहर में ला एंड ऑर्डर को कायम रखने की जरूरत है गत दिवस हुई घटना के बाद आम आदमी पार्टी से लोगों विश्वास उठता जा रहा है। इस अवसर पर उनके साथ पार्षद पुनीत अरोड़ा सोनू, अतिंदरपाल सिंह, हरिंदर बेदी, पार्षद लक्की कामरेड, जगदीश दुग्गल, बब्बल बुट्टर, कमल खुराना आदि अनेकों मौजूद थे।

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*