[4/4, 09:25] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
लखनऊ।
दो आईपीएस की तैनाती हुई
अमिताभ यश अपर पुलिस महानिदेशक एसटीएफ यूपी बने रहेंगे
नवीन अरोड़ा अपर पुलिस महानिदेशक एटीएस यूपी बने
[4/4, 09:25] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
लखनऊ।
जल्द ही पुलिस विभाग होंगे बड़े बदलाव और तबादले।
गाजियाबाद, मेरठ, आगरा और प्रयागराज को पुलिस कमिश्नरेट बनाने की चर्चा।
8 जिले के कप्तान बन चुके हैं डीआईजी।
जल्द ही इन जिलों में तैनात होंगे नए कप्तान।
बुलंदशहर ,आगरा, सीतापुर, सुल्तानपुर, मिर्जापुर ,सोनभद्र, वाराणसी ग्रामीण और देवरिया के कप्तान बन चुके हैं डीआईजी ।
अप्रैल के दूसरे हफ़्ते में हो सकते हैं आईपीएस अधिकारियों के तबादले।
[4/4, 13:31] Basudev Yadaw Ayodhya: जबरन अवैध निर्माण रुकवाने की मांग, विपक्षी दे रहा धमकियां
अयोध्या।
कोतवाली अयोध्या अंतर्गत पुलिस चौकी दर्शननगर क्षेत्र के तिहुरा माझा बढ़का पुरवा के कुछ दबंग लोग जबरन करा रहे आवैध निर्माण।
पीड़ित परिक्रमा ने विपक्षी रामफेर व भारत यादव पुत्र रामनाथ पर लगाया है गम्भीर आरोप।
अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर जबरन अवैध निर्माण रुकवाए जाने की मांग।
वीपक्षियों पर लगाया गाली गलौच व जानमाल धमकी का भी आरोप।
कहा बिना पैमाइश कराए विपक्षीगढ़ हमारी जमीन पर करा रहे हैं जबरन अवैध कब्जा और बाउंड्रीवाल।
पीड़ित ने पत्र देकर उच्चाधिकारियों से लगाई न्याय व इंसाफ की गुहार, कहा कि आवैध निर्माण को रुकवाया जावे।
[4/4, 15:17] Basudev Yadaw Ayodhya: आगरा ब्रेकिंग
फर्जी मजिस्ट्रेट को पुलिस ने पकड़ा,
चार लोग बने थे फर्जी मजिस्ट्रेट,
मजिस्ट्रेट बनकर कर रहे थे स्कूलों की चेकिंग,
बोर्ड परीक्षा के सेंटरों पर जाकर कर रहे थे अवैध वसूली,
फर्जी नेम प्लेट,गाड़ी और आई कार्ड बरामद,
पुलिस कर रही है चारों से पूछताछ,
शिक्षा विभाग के अधिकारी भी पहुंचे थाने,
इरादत नगर थाना क्षेत्र खुर्रा का मामला।
कपिल अग्रवाल
आगरा
[4/4, 10:10] +91 97956 31116: *प्रतापगढ SDM निलंबित*
*प्रतापगढ़ के अंतर्गत तहसील लालगंज में पदस्थ कार्मिक सुनील कुमार शर्मा की मृत्यु के संबंध में उपजिलाधिकारी, लालगंज के पद पर तैनात ज्ञानेंद्र विक्रम के विरुद्ध प्राप्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें निलंबित करने का निर्देश दिया*
[4/4, 10:11] +91 97956 31116: *♦️लखनऊ*
*आईपीएस आईपीएस अमिताभ यश बने अपर पुलिस महानिदेशक STF*
*आईपीएस नवीन अरोरा बने अपर पुलिस महानिदेशक ATS*
[4/4, 10:17] +91 97956 31116: *राजस्थान के दौसा जिले की वरिष्ठ डॉक्टर अर्चना शर्मा की आत्महत्या का प्रकरण बेहद दुःखद और दिल को झकझोर देने वाली है*
*जयपुर राजस्थान* राजस्थान के दौसा जिले की वरिष्ठ डॉक्टर अर्चना शर्मा की आत्महत्या का प्रकरण बेहद दुःखद और दिल को झकझोर देने वाली है इस मामले में मरीज की मृत्यु के बाद अर्चना शर्मा पर हत्या का मामला दर्ज होने पर अर्चना शर्मा को अपने को निर्दोष साबित करने के लिए आत्महत्या का दुःखद निर्णय लेना पड़ा जो हम सब लोंगों के लिए पीड़ादायक रहा।
आज मरीज और डॉक्टर के बीच बढ़ता अविश्वास इस घटना का प्रमुख कारण है। इस अविश्वास का कारण कई बार डॉक्टरों का ध्यान मरीज को स्वस्थ करने में कम व गैरजरूरी जांच व महंगी दवाइयों की आड़ में मरीज से अधिकाधिक धन वसूलना रहता है।ऐसे डॉक्टरों की संख्या भले ही नगण्य हो परन्तु वे पूरे तालाब को गंदा करने की वजह बन जाते हैं। बहुसंख्यक डॉक्टर अपने मरीज का इलाज करने में कोई कसर नहीं छोड़ते। इसीलिए तो डॉक्टर धरती के भगवान कहे जाते हैं।
इन घटनाओँ के पीछे एक बड़ी वजह सरकारी अस्पतालों का खस्ताहाल होना भी है।अस्पतालों में अत्याधुनिक सुविधाओं का घोर अभाव है। चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ का भी सदैव रोना बना रहता है।
वस्तुतः मरीज और डॉक्टर के बीच विवाद की जड़ कहीं न कहीं इलाज की गुणवत्ता में कमीं से जुड़ी होती है। यदि इलाज की गुणवत्ता सुधर जाय तो अप्रिय घटनाएं और विवाद स्वतः ही कम हों जाएंगे।
[4/4, 11:20] +91 96706 43576: *DPRO ने भी माना कि ग्राम प्रधान के द्वारा किया गया लाखों का घोटाला , फिर भी नहीं की गई कोई कार्यवाही*
*आखिर क्यों मेहरबान हैं विभागीय अधिकारी, लोगों में आक्रोश व्याप्त*
*अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ घोटाला , ग्रामीणों में चर्चा का विषय*
*कौशाम्बी।* विकास खण्ड मंझनपुर के ग्राम पंचायत तियरा जमालपुर के ग्राम प्रधान के भ्रष्टाचार तथा लाखों के घोटाले के चर्चे लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें हैं जिसको संज्ञान में लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी के द्वारा स्वयं 2 अप्रैल को अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया गया। जिसमें उन्होंने प्रधान द्वारा किए गए लाखों रुपए के घोटाले को सच पाया उन्होंने ने यह बात स्वीकार करते हुए कहा कि ग्राम प्रधान और सचिव ने मिलकर सिर्फ कागजों में ही विकास कार्यों को दिखाकर लाखों रुपए का गबन कर लिया है।
जिसपर उन्होंने ग्राम प्रधान और सचिव को कड़ी फटकार भी लगाई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है तथा उन्होंने ग्रामीणों को भी आश्वासन दिया कि उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी विधिक कार्यवाही की जाएगी। लेकिन यहां से जाने के बाद तीन दिन बीत जाने के बाद भी किसी भी प्रकार कोई कार्यवाही नहीं गई।
ग्रामीणों का कहना है कि साहब पर हमें बहुत भरोसा था कि प्रधान के ऊपर कार्यवाही ऐसी करेंगे कि उनकी हिम्मत इतना बड़ा घोटाला करने की कभी नहीं पड़ेगी लेकिन कोई कार्यवाही न होती देखकर ग्रामीण मायूस हो गए हैं और उनके अन्दर जबरदस्त आक्रोश व्याप्त हो गया है।
फिलहाल ग्रामीणों ने अब जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए विशेष टीम गठित करके उचित जांच कराकर भ्रष्टाचार पर लिप्त पाए गए ग्राम प्रधान और सचिव पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
अब देखना यह है कि क्या आलाधिकारी सरकारी खजाने से लाखों का गबन करने वाले प्रधान के ऊपर कार्यवाही करते हैं या फिर लाखों का घोटाला करने वाले प्रधान के ऊपर कोई कार्यवाही न करके उसका उत्साहवर्धन करेंगे यह शासन और प्रशासन पर बहुत बड़ा सवाल है।
*सियाराम सिंह पत्रकार अखंड भारत संदेश जनपद कौशाम्बी 9670643576*
[4/4, 11:21] +91 99560 44608: *उत्तरप्रदेश -*
*यूपीटीईटी की तर्ज पर अब यूपी मदरसा बोर्ड भी कराएगा मदरसा टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट , यानी एमटीईटी मतलब अब प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त अनुदानित मदरसों में मदरसा प्रबंधक अब सीधे अपने स्तर पर रिक्त पदों पर शिक्षक भर्ती नहीं कर पाएंगे*
[4/4, 11:21] +91 99560 44608: *ब्रेकिंग न्यूज*
*पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं मथुरा से विधायक श्रीकांत शर्मा भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष- सूत्र*
[4/4, 11:22] +91 99560 44608: *यूपी में जल्द हो सकते हैं बड़े प्रशासनिक फेरबदल, आचार संहिता हटने के बाद होंगे बंपर तबादले!*
*लखनऊ*: उत्तर प्रदेश में नई सरकार के कामकाज संभालने के बाद तबादलों का दौर शुरू हो सकता है. आने वाले दिनों में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. प्रदेश में 12 अप्रैल के बाद अधिकारियों के बंपर तबादले हो सकते हैं. कई जिलों के डीएम और कप्तान बदले जा सकते हैं. कई आईएएस अगले महीने रिटायर होने वाले हैं और उनकी जगह पर नई तैनाती की जानी है. वहीं पुलिस के कई अधिकारी ऐसे हैं जिनका प्रमोशन हो चुका है और उन्हें शिफ्ट किया जाना है.
2006 बैच के कई अधिकारियों को मिल सकती है तैनाती
2006 बैच के कई आईएएस अधिकारियों को शासन में सचिव रैंक या कमिनशर रैंक पर तैनाती मिल सकती है. मौजूद समय में 2006 बैच के तीन अफसर डीएम पद पर तैनात हैं. प्रमोशन के बाद इन आधिकारियों को शासन में सचिव रैंक या फिर मंडल में कमिश्नर रैंक पर तैनाती मिल सकती है.
शासन स्तर पर जारी है जांच
कई जिलों के कप्तानों को प्राइम पोस्टिंग मिलेगी. चुनाव के दौरान जिन जिलों से जिन अधिकारियों की शिकायतें आईं थीं, उनको उनके पद से हटा कर कहीं और भेजा जाएगा. जिन जिलों से शिकायतें मिली थी उनकी शासन स्तर पर जांच की जा रही है. ऐसे जिलाधिकारियों को हटाने की कार्रवाई की जाएगी.
लगी है आचार संहिता
विधान परिषद चुनाव के कारण अभी यूपी में आचार संहिता लगी हुई है. 12 अप्रैल को एमएलसी चुनाव के नतीजे आने के बाद कई जिलों के डीएम बदले जा सकते हैं. शासन में तैनात कई वरिष्ठ अधिकारी भी इस महीने रिटायर हो रहे हैं. ऐसे में इन बड़े पदों के खाली होने पर नई तैनाती वरिष्ठ अधिकारियों को दी जाएगी.
[4/4, 11:22] +91 99560 44608: *Prayagraj प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही 26 वर्षीय दीक्षा मिश्रा नाम की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, ट्रैफिक लाइन के पास जानकीपुरम कॉलोनी में किराए के मकान में रहकर करती थी तैयारी, मूल रूप से बांदा की थी रहने वाली*
[4/4, 11:22] +91 99560 44608: *लखनऊ-यूपी*
*यूपी पुलिस विभाग बदलाव की ओर अग्रसर-सूत्र*
जल्द ही यूपी पुलिस विभाग में होंगे बड़े बदलाव और ट्रांसफर
गाजियाबाद,मेरठ,आगरा और प्रयागराज को पुलिस कमिश्नरेट बनाने पर मंथन जारी-सूत्र
*8 जिले के कप्तान हटाये जा सकते है-*
बुलंदशहर,आगरा, सीतापुर, सुल्तानपुर, मिर्जापुर ,सोनभद्र, वाराणसी ग्रामीण और देवरिया के कप्तान बन चुके हैं डीआईजी,जल्द ही SSP होंगे तैनात।
सूत्र

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*