January 15, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी04अप्रैल*यूपीआजतक से कौशाम्बी जी कुछ खास खबरे

कौशाम्बी04अप्रैल*यूपीआजतक से कौशाम्बी जी कुछ खास खबरे

[4/4, 09:25] +91 99193 97657: *ब्रेकिंग न्यूज़ कौशाम्बी*

*अब किस तरह का भ्रष्टाचार देखेंगे अधिकारी*

*तियरा जमालपुर में रात में चुपके से लगवाई जा रही लाइट*

*लोगो का कहना घटिया किस्म की लाइट लगवाकर दिखाना चाहते हैं ग्राम प्रधान*

*बजट निकालने के बाद भी स्ट्रीट लाइट में की जा रही हेराफेरी*
28/10/2021को 194200 रुपए की रकम निकाली जा चुकी है।जिसकी बाउचर संख्या XVFC/2021-22/P/32 है।

*कौशाम्बी*
*लवलेश कुमार*
[4/4, 11:42] +91 99193 97657: *DPRO ने भी माना कि ग्राम प्रधान के द्वारा किया गया लाखों का घोटाला , फिर भी नहीं की गई कोई कार्यवाही*

*आखिर क्यों मेहरबान हैं विभागीय अधिकारी, लोगों में आक्रोश व्याप्त*

*अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ घोटाला , ग्रामीणों में चर्चा का विषय*

*कौशाम्बी।* विकास खण्ड मंझनपुर के ग्राम पंचायत तियरा जमालपुर के ग्राम प्रधान के भ्रष्टाचार तथा लाखों के घोटाले के चर्चे लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें हैं जिसको संज्ञान में लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी के द्वारा स्वयं 2 अप्रैल को अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया गया। जिसमें उन्होंने प्रधान द्वारा किए गए लाखों रुपए के घोटाले को सच पाया उन्होंने ने यह बात स्वीकार करते हुए कहा कि ग्राम प्रधान और सचिव ने मिलकर सिर्फ कागजों में ही विकास कार्यों को दिखाकर लाखों रुपए का गबन कर लिया है।

जिसपर उन्होंने ग्राम प्रधान और सचिव को कड़ी फटकार भी लगाई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है तथा उन्होंने ग्रामीणों को भी आश्वासन दिया कि उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी विधिक कार्यवाही की जाएगी। लेकिन यहां से जाने के बाद तीन दिन बीत जाने के बाद भी किसी भी प्रकार कोई कार्यवाही नहीं गई।

ग्रामीणों का कहना है कि साहब पर हमें बहुत भरोसा था कि प्रधान के ऊपर कार्यवाही ऐसी करेंगे कि उनकी हिम्मत इतना बड़ा घोटाला करने की कभी नहीं पड़ेगी लेकिन कोई कार्यवाही न होती देखकर ग्रामीण मायूस हो गए हैं और उनके अन्दर जबरदस्त आक्रोश व्याप्त हो गया है।

फिलहाल ग्रामीणों ने अब जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए विशेष टीम गठित करके उचित जांच कराकर भ्रष्टाचार पर लिप्त पाए गए ग्राम प्रधान और सचिव पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

अब देखना यह है कि क्या आलाधिकारी सरकारी खजाने से लाखों का गबन करने वाले प्रधान के ऊपर कार्यवाही करते हैं या फिर लाखों का घोटाला करने वाले प्रधान के ऊपर कोई कार्यवाही न करके उसका उत्साहवर्धन करेंगे यह शासन और प्रशासन पर बहुत बड़ा सवाल है।

[4/4, 13:03] +91 99193 97657: *लाइट तो रात में लगवा देंगे प्रधान जी लेकिन फर्जी रिबोर को कहां दिखाओगे*

*प्रधान द्वारा चुपके से रात में लगवाई जा रही घटिया किस्म की लाइट*

*अधिकारियों पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं*

*ग्राम प्रधान और सचिव के सामने जिले के अधिकारी नतमस्तक*

 

*जांच में भ्रष्टाचार चरम पर पाए जाने के बाद भी नही हो रही कार्यवाही*

कौशाम्बी जिले के ब्लॉक मंझनपुर क्षेत्र अंतर्गत तियरा जमालपुर में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है लेकिन अधिकारी लीपा पोती करने में एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं।

आपको बताते चलें कि शनिवार को ग्रामीणों की शिकायत पर जांच में DPRO तियरा जमालपुर पहुंचे। जांच में मौके पर कई मामले सामने आए जैसे स्ट्रीट लाइट, कूड़ादान,इंटर लॉकिंग,पुल निर्माण ,पंचायत भवन सामग्री,नाली निर्माण, कई अन्य कार्य कागज में पूर्ण दिखाकर सरकारी धनराशि निकाल लिया गया था। इसके साथ ही फर्जी तरीके से रिबोर दिखाकर ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा भ्रष्टाचार किया गया था जबकि DPRO मौके पर सब कुछ अपने आंखो से देखने के बावजूद कोई भी कार्यवाही नहीं हुई।इसके साथ ही प्रधान और सचिव खाना पूर्ति करने के लिए रात में घटिया किस्म की लाइट चुपके से लगवा कर दिखाना चाहते जबकि ग्रामीणों भारी आक्रोश है।अब तो योगी सरकार पर बड़ा सवाल खड़े हो रहे हैं कब तक भ्रष्टाचारियों के भेट चढ़ेगी गरीब जनता।आखिर अब किस तरह के भ्रष्टाचार पर कार्यवाही होगी।बिना काम कराए पैसा निकाल लिया जाता है।अधिकारी जानकर भी अनजान बने हुए हैं।

*कौशाम्बी*
*लवलेश कुमार 9648641037*