कौशाम्बी03अप्रैल*किड्जी में मनाया गया ग्रेजुएशन डे*
*किडजी की अभिभावक कुसुम केशरवानी बनी सुपरमॉम स्कूटी से हुई पुरस्कृत*
*कौशाम्बी* भरवारी स्थित किड्जी स्कूल में आज ग्रेजुएशन डे प्रोग्राम मनाया गया जिसमें किड्जी के छोटे-छोटे प्यारे बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया बच्चों ने कार्यक्रम के दौरान भारतीय संस्कृतियों का मेल, आधुनिक संस्कृति से होने वाली हानियां, अधिक पढ़ाई पर जोर देना, खेल कूद का महत्व, माता पिता का बच्चों के लिए समय देना आदि नाट्य मंचन के माध्यम से समाज को संदेश देने का काम किया और यह संदेश दिया कि कभी भी बच्चों के ऊपर भरपूर पढ़ाई का जोर नहीं देना चाहिए पढ़ाई के साथ साथ सामाजिक सांस्कृतिक बिंदुओं को भी बच्चों को बताना चाहिए और यह भी संदेश दिया कि बच्चों को पढ़ाई की कौन सी स्ट्रीम देनी है बच्चों के व्यक्तिगत इंटरेस्ट के आधार पर उन्हें उस लाइन पर ले जाना चाहिए । ग्रेजुएशन डे के मौके पर बच्चों की मम्मियों के बीच में बैलून फोड़ने की प्रतियोगिता हुई जिसमें किड्जी के बच्चों की सभी मम्मियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अंत में कुसुम केसरवानी विजेता बनी और सुपर मॉम की उपाधि से अलंकृत हुई उपहार स्वरूप किडजी प्रशासन ने उन्हें स्कूटी से पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम के दौरान संस्थान के चेयरमैन संजय कुमार गुप्ता पूर्व विधायक ने कहा कि शिक्षा ऐसा माध्यम होता है जो किसी भी देश की आर्थिक और सांस्कृतिक व्यवस्था को सुदृढ़ बना सकता है और समाज में एक आयाम स्थापित कर सकता है वही केपीएस प्रिंसिपल सीमा पवार ने कहा कि हर माता-पिता को अपने बच्चों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाना चाहिए क्योंकि शिक्षा ही सामाजिक गतिविधियों की सुदृढ़ता को व्यवस्थित कर सकती है वही किडजी प्रिंसिपल अनुपमा जायसवाल ने कहा कि हमारे यही बच्चे आगे चलकर के देश समाज परिवार को सुदृढ़ बनाएंगे और मील का पत्थर साबित करेंगे कार्यक्रम में केपीएस किडजी फाउंडर देव बाबू,सबिला,रिया,नीलम ,आदि उपस्थित रही

More Stories
उत्तर प्रदेश 14 जनवरी 26 * कुलश्रेष्ठ ने मकर संक्रांति की छुट्टी रद्द कर दी. .
उत्तर प्रदेश 14 जनवरी 26 * त्यौहार एक , नाम अनेक, अलग-अलग राज्यों में किस नाम से मनाई जाती है मकर संक्रांति?..
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * भारतीय खाद्य निगम (FCI) // स्थापना दिवस। ..