January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

[4/2, 5:23 PM] Ram Prakash Upaajtak: *लाठी डंडो से मारपीट कर घायल किया*

*शराब के नशे में युवक ने घर के दरवाजे पर बैठे व्यक्ति से की मारपीट*

*फफूंद,औरैया।* थाना क्षेत्र के एक गाँव मे नशे में धुत एक युवक ने मारपीट कर एक व्यक्ति को घायल कर दिया,पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है।
शुक्रवार की रात्रि में थाना क्षेत्र के गाँव बहादुरपुर निवासी सिपाही लाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि वह अपने घर के दरवाजे पर बैठा था, तभी शराब के नशे में धुत गाँव का ही युवक रवि पुत्र नेकराम आया, और गाली- गलौज करने लगा। मना करने पर लाठी-डंडो तथा लात-घूंसों से मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने जाँच कर पीड़ित को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया है।
[4/2, 5:23 PM] Ram Prakash Upaajtak: *घायल को अस्पताल पहुंचाकर बाइक चोर बाइक लेकर भागा*

*गाँव भौंनकपुर से फफूंद आते समय थाने के पास गिर गया था बाइक सवार युवक*

*फफूंद,औरैया।* शुक्रवार की शाम एक बाइक सवार अपनी बहन के देवर को उसके गाँव छोड़कर वापिस आ रहा था, थाने के पास वह बाइक सहित गिरकर चोटिल हो गया। एक बाइक चोर ने उसे अस्पाल पहुंचाने की कहकर उसकी बाइक पर उसे पीछे बिठाकर अस्पताल ले गया। घायल अस्पताल में बिठाकर चोर बाइक ले कर भाग गया।
नगर से सटे गाँव सरांय बिहारीदास निवासी प्रीती पत्नी अमित कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी ससुराल थाना क्षेत्र के गाँव भौंनकपुर मे है। वह अपने पति और देवर के साथ अपने मायके सरांय बिहारीदास में आई हुई है। शुक्रवार की शाम लगभग साढ़े सात बजे भाई विशाल व हमारे देवर को बाइक से छोड़ने हमारी ससुराल गाँव भौंनकपुर गया था। वापिस लौटने समय थाने के पास बाइक से गिरकर घायल हो गया। भाई विशाल ने बहन को बताया कि एक युवक ने उससे कहा कि वह अस्पताल पहुंचा देगा। घायल भाई ने उसको बाइक चलाने के लिए दे दी। वह स्वयं पीछे बैठ गया। बाइक चोर ने भाई को नगर स्थित एक अस्पताल में ले गया। बाइक से उतार कर उसने अस्पताल में बैठा दिया, और बाइक ले कर भाग गया। बाइक चोर अपना मुँह बांधे हुआ था। अस्पताल के आसपास कई दुकानों में कैमरे लगे हुए है। खंगालने पर कुछ सुराग मिल सकते है। घायल विशाल ने बताया कि उसकी बाइक मुहल्ला ताहरपुर के सामने सड़क पर लड़ रहे कुत्तो से टकरा गई थी, जिससे गिरकर वह घायल हो गया था। सुबह जब पीड़ित थाने आया उसने पूरी घटना पुलिस को स्वयं बताई। फफूंद पुलिस ने रिपोर्ट लिखने के बजाय कल आने की कहकर पुलिस ने टरका दिया। प्रभारी निरीक्षक फफूंद ललिता कुमारी से बात करने पर उन्होंने एस एस आई सुखराम सिंह को फोन दे दिया उन्होंने बताया कि वह नशे में था उसे खुद होश नही था कि वह कहां गिरा था इसमे क्या लिखा जाए पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय दिलाने की बात कही है।
[4/2, 5:28 PM] Ram Prakash Upaajtak: *छेड़छाड़ के आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई को भटक रही निराश्रित*

*बिधूना,औरैया।* बिधूना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी निराश्रित महिला की नाबालिग पुत्री के साथ एक आरोपी द्वारा बुरी नियत से घर में घुसकर छेड़छाड़ करने के मामले की शिकायत के एक पखवारा बीतने के बावजूद कार्यवाही नहीं हो सकी है। पीड़ित महिला अपनी पुत्री के साथ कार्रवाई की गुहार लगाती दर दर भटक रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधूना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी विधवा महिला ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि गत 18 मार्च 2022 को उसकी लगभग 12 वर्षीय नाबालिक पुत्री घर में अकेली थी तभी मौका पाकर अंशुल पुत्र कमलेश उसके घर में बुरी नियत से घुस आया, और उसकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ करते हुए कपड़े फाड़ दिए। उसकी पुत्री की चीख पुकार सुनकर वह मौके पर पहुंच गई , और उसे बचाया। बाद में उक्त आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। पीड़ित महिला ने यह भी शिकायत की है कि उसके द्वारा रुरुगंज पुलिस चौकी पर शिकायती पत्र दिया गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई बाद में पुलिस अधीक्षक को भी शिकायत दी गई फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। आरोपी के पिता कमलेश व सुदेश समझौता करने का दबाव बना रहे हैं वही जान से मारने की धमकियां दिए जाने से उसका परिवार बेहद भयभीत है। पीड़िता ने दिए लिखित शिकायत पत्र में कहा है कि पिछले लगभग 1 पखवारे से वह अधिकारियों से शिकायतें करते भटक रही है लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
[4/2, 6:56 PM] Ram Prakash Upaajtak: *24घंण्टा बीतने के बाद भी पुलिस की पकड़ से लुटेरे दूर*

*फफूंद,औरैया।* थाना क्षेत्र के एक गांव से अपने घर फफूंद आ रही अपने पति के साथ शिक्षा मित्र का माता रानी मंन्दिर के पास एक बाइक पर सवार दो युवकों ने पर्स छीन कर भाग गये। महिला के चिल्लाने पर ग्रामीण एकत्रित हो गये थे। सूचना पर पहुँची पुलिस मंन्दिर पर लगे कैमरा खंगाले जिसमे एक सफेद कलर की बाइक पर दो युवक बैठे दिखाई दे रहे हैं। फिर भी पुलिस के हाथ 24 घण्टे बीतने के बाद भी खाली है।
कस्बा के मोहल्ला कटरा मनेपुर (रामलीला मैदान) निवासी साक्षी मिश्रा पत्नी शशीकांत मिश्रा प्रथमिक विद्यालय कोठीपुर में शिक्षा मित्र के पद पर कार्यरत हैं। शुक्रवार की शाम को अपने गांव रानीपुर में जेठ के पुत्र रवि मिश्रा के पुत्री पैदा हुई थी। उसी को देख कर के वापस फफूंद मे अपने घर पर आ रही थी। जैसे ही फफूंद ककोर मार्ग पर जैतपुर गांव के पास में स्थित महामाया मंगलाकाली मंदिर के पास में सफेद अपाचे सवार दो युवक आये और पर्स को छीन कर भाग गये। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण आ गये जिन्होंने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस फोर्स पहुँच गई थी। पुलिस ने मंन्दिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जिसमे दो युवक अपाचे बाइक पर बैठे दिखाई दे रहे है। बाइक का नम्बर स्प्ष्ट नही आ रहा है। 24 घंण्टा बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। जिसको लेकर कस्बा के लोगो मे पुलिस के विरुद्ध आक्रोश व्याप्त है। पुलिस ने कुछ लोगो को संदेह के आधार पर उठाया है लेकिन पुलिस कुछ कहने से कतरा रही है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष ललिता कुमारी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा देखे गये है जिसमे बाइक का नंबर व चेहरा स्प्ष्ट नही आ रहा है। और भी जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
[4/2, 7:37 PM] Ram Prakash Upaajtak: *5 अप्रैल तक जमा करा दें अपना आवेदन*

*मत डालने के साली चाहिए तो करें आवेदन*

*औरैया।* इटावा-फर्रुखाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद के द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 से संबंधित ऐसे मतदाता जो अशिक्षित अन्धेपन व अंग शैथिल्य के कारण निर्वाचक मतपत्र में सहायता के बिना चिन्ह अंकित करने में असमर्थ है अपनी इच्छानुसार मत अभिलिखित करने के लिए और यदि आवश्यक हो तो मतपत्र को ऐसे मोड़ने के लिए कि मत छिप जाए और उसे मतपेटी में डालने के लिए अपने साथ 18 वर्ष या उससे अधिक आयु का एक साथी मतदान कोष्ठ में ले जाने की अनुज्ञा प्राप्त कर सकते हैं। इस सम्बन्ध में मतदान तिथि 9 अप्रैल को मत अभिखित करने हेतु साथी की आवश्यकता हो तो अपना आवेदन सहायक रिटर्निंग आफिरार, जिला निर्वाचन कार्यालय में दिनांक 5 अप्रैल को पूर्वाहन 11 बजे तक जमा कराया जा सकता है।

Taza Khabar