November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली29मार्च*देश के विभिन्न शहरों से खास खबरे

नई दिल्ली29मार्च*देश के विभिन्न शहरों से खास खबरे

[3/29, 08:13] +91 92148 86700: *भारत ने एक वर्ष में $400 बिलियन का निर्यात करके रचा इतिहास*

⬤ भारत ने एक साल में 400 बिलियन डॉलर की वस्तुओं के निर्यात के लक्ष्य को हासिल करके इतिहास रच दिया है।
⬤ वाणिज्य मंत्री श्री पीयूष गोयल ने कहा कि यह युवा उद्यमियों, निर्यातकों और MSMEs के दृढ़ संकल्प, आत्मविश्वास और क्षमताओं का प्रमाण है।

मुख्य बिंदु
⬤ यह इतिहास में पहली बार है जब भारत ने वस्तुओं के निर्यात (merchandise exports) में 400 बिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया है। यह आत्मनिर्भर भारत की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

⬤ भारत ने वित्त वर्ष के लिए भारत ने 650 बिलियन डॉलर के निर्यात का लक्ष्य रखा था। 650 billion डॉलर में से सेवाओं के निर्यात का लक्ष्य 250 अरब डॉलर था और 400 बिलियन डॉलर का वस्तुओं के निर्यात का लक्ष्य तय किया गया था।
रोचक बात यह है कि भारत ने यह लक्ष्य तय समय से 9 दिन पहले हासिल कर लिया है।

⬤ औसतन, हर घंटे 46 मिलियन डालर का सामान निर्यात किया जाता है, हर दिन 1 बिलियन डालर का सामान निर्यात किया जाता है और हर महीने 33 बिलियन डालर का निर्यात किया जाता है।
[3/29, 09:07] +91 92148 86700: *जम्मू-कश्मीर: लेह में भूकंप के झटके, 4.3 रही तीव्रता*

भारत –

*जम्मू-कश्मीर में मंगलवार की सुबह 4.3 तीव्रता का भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, आज सुबह 7:29 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने आगे कहा कि भूकंप लेह में अलची से 186 किमी उत्तर में आया। भूकंप के कारण किसी के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। हालांकि भूकंप से किसी के हानि नहीं पहुंची है।*
[3/29, 11:07] +91 92148 86700: *कश्मीर को मिलेगी शारदा मंदिर की सौगात, शताब्दियों पुरानी तीर्थयात्रा होगी पुनर्जीवित*

उत्तर कश्मीर में एलओसी के पास शारदा मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ जम्मू, 28 मार्च (भाषा) उत्तर कश्मीर के तीतवाल क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के नजदीक माता शारदा मंदिर और केंद्र की स्थापना का कार्य शुरू हो गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

शारदा बचाओ समिति के अधिकारियों ने कहा कि कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में इस मंदिर का निर्माण शताब्दियों पुरानी उस तीर्थयात्रा को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है, जो पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर में स्थित शारदापीठ में होती थी.

एसएससी के प्रमुख रविंद्र पंडित ने कहा, शारदा यात्रा मंदिर समिति ने कश्मीर में तीतवाल क्षेत्र में एलओसी पर प्राचीन शारदा मंदिर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा, निर्माण स्थल पर एक पूजा हुई, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से आए कश्मीरी हिन्दुओं ने भाग लिया.
[3/29, 11:11] +91 92148 86700: *UP में बुलडोजर का खौफ! 14 में 50 से अधिक अपराधियों का सरेंडर, तख्ती लटकाकर पहुंच रहे थाने*

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर योगी सरकार के आते ही बुलडोजर का खौफ दिखने लगा है. अपराधियों के खिलाफ पुलिस एक्शन में आ गई है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि 14 दिनों में 50 से ज्यादा अपराधी सरेंडर कर चुके हैं. अपराधियों द्वारा कब्जाई गई जमीनों को मु​क्त कराया जा रहा है. कई लोगों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित किए जा रहे हैं. पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए मुनादी कर दी है, जिसके बाद वह सरेंडर करने लगे हैं.

उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर कार्रवाई को लेकर सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार दावे किए जा रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में कई अपराधियों के तख्ती लटकाकर थाने में सरेंडर करने पहुंचने के मामले भी सामने आए हैं. यूपी पुलिस के अनुसार दो सप्ताह में लगभग 50 से अधिक अपराधियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है. बुलडोजर ले जाकर कई जगह अवैध अतिक्रमण हटा दिया गया है.

हाल के ही दिनों में कई फरार खूंखार अपराधी पुलिस के सामने सरेंडर करने पहुंच रहे हैं. यूपी पुलिस ने बताया कि कई फरार अपराधियों की ऐसी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जिनमें वह गले में तख्तियां लटकाए पुलिस थानों में आत्मसमर्पण करते दिख रहे हैं. उनके गले में जो तख्तियां दिख रही हैं उनमें लिखा जा रहा है ‘मैं आत्मसमर्पण कर रहा हूं, प्लीज मुझे गोली मत मारो.’

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.