September 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब22मार्च*बार एसोसिएशन अबोहर पहुंचे पर जस्टिस ललित बत्तरा का भव्य स्वागत

पंजाब22मार्च*बार एसोसिएशन अबोहर पहुंचे पर जस्टिस ललित बत्तरा का भव्य स्वागत

पंजाब22मार्च*बार एसोसिएशन अबोहर पहुंचे पर जस्टिस ललित बत्तरा का भव्य स्वागत
अबोहर, 22 मार्च (शर्मा): अबोहर बार एसोसिएशन में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस ललित बत्तरा, सीनियर सैशन जज तरसेम मंगला, लीगल सर्विस अथॉर्रिटी के सीजीएम न्यायाधीश अमनदीप सिंह, स्पैशल सैक्ट्री सोमप्रकाश चंडीगढ़, अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश हरप्रीत सिंह, नाजर ब्रांच कमलकांत, सीओसी फाजिल्का रमन गोयल, सैशन जज के रीडर बछिंदर सिंह पहुंचे। इस मौके पर सेमीनार को सम्बोधित किया। जिसमें बार एसोसिएशन के प्रधान अमनदीप धारीवाल, पूर्व प्रधान सुरीन कड़वासरा, पूर्व प्रधान आर.एस. फोर, जयदयाल कांटीवाल, संजीव बजाज, बार एसोसिएशन के सैक्ट्री लखविंद्र सिंह सिद्धू ने सेमीनार को सम्बोधित करते हुए वकील को आने वाली समस्याओं से जागरूक करवाया। उन्होंने कहा कि अबोहर सबडिवीजन में दो विधानसभा लगती हैं। इसमें एडीजे कोर्ट स्थापित की जाये। इसके अलावा उन्होंने पार्किंग की जगह बढ़ाने की मांग रखी। बरसाती पानी को रोकने के लिए सड़क ऊंची करने की मांग रखी। सम्बोधित करते हुए जस्टिस ललित बत्तरा ने बताया कि कुछ समस्याएं उन्होंने मौके पर बुलाकर अधिकारियों को हल किया गया। उन्होंने कहा कि एडीजे की मांग को हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के सामने रखेंगे। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के प्रधान अमनदीप धारीवाल, एडवोकेट इंद्रजीत बजाज, एडवोकेट निधि बेरी, अनीता चलाना, जसमीन बिश्रोई, किरण शर्मा, सुखबीर कौर, आभा बाघला, अमनदीप भुमभला, रमनदीप कौर, सरिता मलेठिया, सुनीता, योगिता, सिमरन, अमनदीप अभिलाषा, प्रिया मेहता, काजल, निशा, गुरसिमरन, कंचन, कशिश सेनी, संदीप बजाज, हरप्रीत सिंह, संदीप ठठई, लीगल सर्विस अथॉरिटी के मैंबर देसराज कम्बोज, राजकुमार कुंडल, प्रभजोत कालड़ा, सुरीन कड़वासरा, रवि कड़वासरा, नवीन पूनिाय, नवीन वाट्स, अमृतपाल तिन्ना, धर्मिंद्र सिंह, प्रकाश बराड़, हरिंद्र सिंह राणा, आनंद गुप्ता, देवानंद सचेदवा, अरूण मुंजाल, अरविंद बजाज, गोकलचंद मिढ़ा, अनिल कामरा, सुखदेव सिंह धारीवाल, कृष्ण लाल बिश्रोई, शाम सुंदर, मनदीप सिंह, मनजीत जसूजा, प्रवीण धंजू, लक्की, तेजिंद्र सिंह खालसा, गोरीशंकर माकड़ व अन्य वकील मौजूद थे।
फोटो: 5 उपस्थिति को सम्बोधित करते जस्टिस, बार एसो के प्रधान व अन्य।

Taza Khabar