प्रयागराज05मार्च*SSC MTS Result:
कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी एमटीएस-2020 परीक्षा के पेपर-1 का रिजल्ट जारी कर दिया जिसमें कुल 44680 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं।* यानी 44680 अभ्यर्थी अब एमटीएस पेपर-2 में भाग ले सकेंगे। एसएससी एमटीएस परीक्षा में कट ऑफ की बात करें तो सबसे ज्यादा बिहार का कटऑफ 93 को पार गया। वहीं अन्य राज्योंमें उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश का कटऑफ भी काफी ज्यादा गया है। एसएससी एमटीएस 2020 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही आगे राज्यवार कटऑफ सूची भी देख सकते हैं।एसएससी की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, एसएससी एमटीएस की परीक्षा 5 अक्टूबर 2021 से 2 नवंबर 2021 तक देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी। यह एक कम्प्यूटर आधारित परीक्षा थी जो विभिन्न शिफ्टों में आयोजित की गई थी। एसएससी ने बताया कि पेपर-1 परीक्षा का रिजल्ट नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूले के आधार पर जारी किया गया है। इस फॉर्मूले के बारे में वेबसाइट पर 07.02.2019 को जारी नोटिस में बताया गया था।
More Stories
जयपुर28सितम्बर25*नेवर गिव अप की गूंज से गूंजा एस. वी पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव
नई दिल्ली28सितम्बर25*भारत एक ही सीरीज में पाकिस्तान को लगातार तीन बार रौंद बना एशिया का चैंपियन*:
जयपुर28सितम्बर25*द क्रॉउन मिस एंड मिसेज इंडिया का भव्य आयोजन*-