*बिग ब्रेकिंग*
कानपुर27फरवरी*नाबालिग बच्चियों के साथ हुई छेड़खानी के सम्बन्ध में गुहार लगाते हुए मां ने तोड़ी दम
*नाबालिग बच्चियां जिसके साथ हुई छेड़खानी व बत्तमीजी की शिकायत परिजनों ने थाना व चौकी में भी की इंसाफ की गुहार लगाते हुए मां ने तोड़ी दम पूरा मामला कानपुर नगर का है 2018 दो नाबालिक लड़कियां *सामान लेकर अपने घर लौट रही थी पड़ोस के घर के लड़कों ने उन बच्चियों को नशे की हालत में घर के अंदर घसीट कर की छेड़खानी की हुआ बदतमीजी बच्चों के परिजनों की शिकायत पर लाठी-डंडे और *हथियारों से किया वार जिसमें कई लोगों को गंभीर चोटें आई होर्सिला हॉस्पिटल में बच्चियों की मां और मामा को भर्ती कराया गया जोकि मामा किडनी पेशेंट था 2014 से चल *रहा इलाज दबंगों का हौसला इस कदर बुलंद है की बुधनू पुलिस गिरफ्तार करने से डरती वह अपराधी सात भाई है उनका मर्डर केस लूट केस और अनेक केस बुधनू थाने में चल रहे हैं जिनका नाम विक्रम खान मोबीन खान बंटू खान अकरम खान पिता का नाम असलम खान उन अपराधियों के ऊपर धाराएं वा पास्को एक लगा है पर आज तक गिरफ्तारी नहीं हुई जिसकी उम्मीद ने न्याय मांगते मांगते मां ने तोड़ी दम*
More Stories
भागलपुर13जुलाई25* बेटे की पुण्यतिथि पर रक्त शिविर का आयोजन
दिल्ली13जुलाई25**ऑडी कार ने फुटपाथ पर 5 लोगों को रौंदा*
लखीमपुर-13जुलाई25* जिला महिला चिकित्सालय में सर्जिकल वार्ड के सभी शौचालय चोक