May 7, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी27फरवरी*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

कौशाम्बी27फरवरी*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

[2/27, 16:53] +91 97947 45926: *चायल/कौशाम्बी*

*महमूद पुर मनौरी बाजार में कुल हुई अब तक 57% वोटिंग*

कुल मतदाता है महमूद पुर मनौरी में 4002

कुल पड़े अब तक वोट 2285 वोट

कुल चार बूथ बनॉए गए हैं।सुरक्षा के कड़े इंतजाम

*रिपोर्ट सुनील साहू*
*बलराम साहू*
*प्राइम 18 न्यूज़ चैनल*
[2/27, 18:09] +91 96706 43576: *पोलिंग बूथों में दिव्यांगों के द्वारा भी बढ़चढ़ कर किया जा रहा है अपने मत का प्रयोग*

*मतदान सफल बनाने में आशा बहुओं के द्वारा भी किया जा रहा है काफी योगदान*

*कौशाम्बी।* विधानसभा मंझनपुर में मतदाताओं ने अगली बार की तुलना में अबकी बार काफी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहें हैं और अपने मत का प्रयोग लगातार कर रहे हैं। यहीं दिव्यांगो के द्वारा भी अपने मत का प्रयोग करने में गजब का उत्साह दिखा। जिसमें आशा कार्यकत्री बहुओं की भी भूमिका काफी सराहनीय देखी गई है। ख़बर लिखे जाने तक वोटिंग अपने जोरों से शांतिपूर्वक अधिकारियों एवं कर्मचारियों की देखरेख में सम्पन्न कराई जा रही है।

*सियाराम सिंह पत्रकार अखंड भारत संदेश जनपद कौशाम्बी 9670643576*
[2/27, 18:28] +91 97956 31116: *बुजुर्ग व्यक्ति वोट देकर बहर निकलते हुए*

*हररायपुर कौशाम्बी* मूरतगंज ब्लॉक के अंतर्गत उमरछा गांव में बुजुर्ग व्यक्ति वोट देकर बाहर अपने नाती के साथ निकलते हुये
*अनिल कुमार पत्रकार अखण्ड भारत संदेश हररायपुर कौशाम्बी9795631116*
[2/27, 18:45] +91 99191 60604: *पत्रकारों से उलझती रही पुलिस*

*कौशांबी* मतदान केंद्रों की हकीकत जानने के लिए पत्रकारों को भी खबर कवरेज करने पर रोक नहीं लगाई गई है जिला प्रशासन द्वारा पत्रकारों को प्रेस कार्ड भी जारी किया गया है लेकिन इसके बाद भी तमाम मतदान केंद्रों में तैनात सुरक्षा बल के जवान पत्रकारों से उलझते हुए नजर आए हैं मतदान केंद्रों में पत्रकारों को खबर कवरेज करने से रोका गया है सुरक्षा बल के जवानों का मतदान के दौरान आतंक देखा गया है

*मंजीत सिंह पत्रकार बेरूवा अखंड भारत संदेश जनपद कौशाम्बी*
[2/27, 18:45] +91 99191 60604: *मोबाइल लेकर जब नेता जी पहुंचे मतदान केंद्र*

*कौशांबी* विधानसभा निर्वाचन के दौरान सिराथू विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र में तमाम रोक के बावजूद एक नेता जी मोबाइल फोन लेकर मतदान करने पहुंचे हैं मतदान करते हुए नेता जी ने सेल्फी ले ली है मामला सुर्खियों में आ गया और पुलिस हरकत में आ गई है नेताजी गायब हो गए हैं

 

*मंजीत सिंह पत्रकार बेरूवा अखंड भारत संदेश जनपद कौशाम्बी*
[2/27, 18:45] +91 99191 60604: *एच एस ने मतदान केंद्र पर दी गई जान से मारने की धमकी*

*कौशांबी* चरवा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर सुधवर गांव के मतदान केंद्र में मतदान करने गए अधिवक्ता देवेंद्र कुमार पाण्डेय को हिस्ट्रीशीटर कल्लू पासी पुत्र रामऔतार ने गोली मार देने की धमकी दी है पुलिस मौके पर तमाशबीन बनी रही पुलिस द्वारा अपराधियों को लाल कार्ड दिया गया था लेकिन हिस्ट्रीशीटर पर लाल कार्ड भी लागू नहीं हुआ मामले की सूचना अधिवक्ता ने पुलिस को दी है ग्रामीणों से सपा को बोट करने का हिस्ट्रीशीटर दबाव बना रहा था जब ग्रामीणों ने विरोध किया तो गालियां देते हुए मार पीट पर उतारू हो गया मौके पर पुलिस मुकदर्शक बनी रही

*मंजीत सिंह पत्रकार बेरूवा अखंड भारत संदेश जनपद कौशाम्बी*
[2/27, 18:45] +91 99191 60604: *तमाम केंद्रों में देर से पहुँचे बीएलओ*

*कौशाम्बी* विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों में समय से बीएलओ नहीं पहुंचे हैं हालांकि निर्वाचन आयोग ने घर-घर मतदाता पर्ची भेज दी थी जिससे बीएलओ की मतदान केंद्र में कमी भी नहीं महसूस हुई लेकिन निर्देश के बाद समय से मतदान केंद्रों में बीएलओ के ना पहुँचना तमाम सवाल खड़ा कर रहा है आखिर बीएलओ ने लापरवाही क्यों बरती है

*मंजीत सिंह पत्रकार बेरूवा अखंड भारत संदेश जनपद कौशाम्बी*
[2/27, 18:45] +91 99191 60604: चंदू पुर अमरायन में नेताजी कर रहे थे बूथ में प्रचार

कौशाम्बी विधानसभा चुनाव के दौरान चायल विधानसभा क्षेत्र के चंदू पुर अमरायन मतदान केंद्र में एक नेता जी मतदान करने की नसीहत दे रहे थे कि किस पार्टी को मतदान करना है और कौन से प्रत्याशी अच्छे हैं जिससे मतदाताओं से नोकझोंक भी हुई है नेताजी के मतदान केंद्र के अंदर प्रचार के मामले में मौजूद सुरक्षा बल के जवान मूक दर्शक बने रहे हैं
[2/27, 18:45] +91 99191 60604: *फर्जी मतदान को लेकर कादीपुर में बवाल*

*कौशाम्बी* विधानसभा चुनाव में फर्जी मतदान को लेकर सिराथू विधानसभा क्षेत्र के कादीपुर मतदान केंद्र में विवाद की स्थिति बनी रही मामले की सूचना पाते ही जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेक्षक सहित भारी फोर्स मौके पर पहुंच गई है काफी देर तक मौके पर अफरा-तफरी मची रही मतदाताओं और प्रत्याशी समर्थकों के बीच नोकझोंक होती रही आला अधिकारियों के मौके पर पहुंच जाने पर कोई बड़ा मामला नहीं हो सका है

*मंजीत सिंह पत्रकार बेरूवा अखंड भारत संदेश जनपद कौशाम्बी*
[2/27, 18:45] +91 99191 60604: *चंदू पुर अमरायन में नेताजी कर रहे थे बूथ में प्रचार*

*कौशाम्बी* विधानसभा चुनाव के दौरान चायल विधानसभा क्षेत्र के चंदू पुर अमरायन मतदान केंद्र में एक नेता जी मतदान करने की नसीहत दे रहे थे कि किस पार्टी को मतदान करना है और कौन से प्रत्याशी अच्छे हैं जिससे मतदाताओं से नोकझोंक भी हुई है नेताजी के मतदान केंद्र के अंदर प्रचार के मामले में मौजूद सुरक्षा बल के जवान मूक दर्शक बने रहे हैं

*मंजीत सिंह पत्रकार बेरूवा अखंड भारत संदेश जनपद कौशाम्बी*
[2/27, 18:45] +91 99191 60604: *पत्रकारों से उलझती रही पुलिस*

*कौशांबी* मतदान केंद्रों की हकीकत जानने के लिए पत्रकारों को भी खबर कवरेज करने पर रोक नहीं लगाई गई है जिला प्रशासन द्वारा पत्रकारों को प्रेस कार्ड भी जारी किया गया है लेकिन इसके बाद भी तमाम मतदान केंद्रों में तैनात सुरक्षा बल के जवान पत्रकारों से उलझते हुए नजर आए हैं मतदान केंद्रों में पत्रकारों को खबर कवरेज करने से रोका गया है सुरक्षा बल के जवानों का मतदान के दौरान आतंक देखा गया है

*मंजीत सिंह पत्रकार बेरूवा अखंड भारत संदेश जनपद कौशाम्बी*
[2/27, 18:45] +91 99191 60604: *मोबाइल लेकर जब नेता जी पहुंचे मतदान केंद्र*

*कौशांबी* विधानसभा निर्वाचन के दौरान सिराथू विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र में तमाम रोक के बावजूद एक नेता जी मोबाइल फोन लेकर मतदान करने पहुंचे हैं मतदान करते हुए नेता जी ने सेल्फी ले ली है मामला सुर्खियों में आ गया और पुलिस हरकत में आ गई है नेताजी गायब हो गए हैं

 

*मंजीत सिंह पत्रकार बेरूवा अखंड भारत संदेश जनपद कौशाम्बी*
[2/27, 18:45] +91 99191 60604: *एच एस ने मतदान केंद्र पर दी गई जान से मारने की धमकी*

*कौशांबी* चरवा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर सुधवर गांव के मतदान केंद्र में मतदान करने गए अधिवक्ता देवेंद्र कुमार पाण्डेय को हिस्ट्रीशीटर कल्लू पासी पुत्र रामऔतार ने गोली मार देने की धमकी दी है पुलिस मौके पर तमाशबीन बनी रही पुलिस द्वारा अपराधियों को लाल कार्ड दिया गया था लेकिन हिस्ट्रीशीटर पर लाल कार्ड भी लागू नहीं हुआ मामले की सूचना अधिवक्ता ने पुलिस को दी है ग्रामीणों से सपा को बोट करने का हिस्ट्रीशीटर दबाव बना रहा था जब ग्रामीणों ने विरोध किया तो गालियां देते हुए मार पीट पर उतारू हो गया मौके पर पुलिस मुकदर्शक बनी रही

*मंजीत सिंह पत्रकार बेरूवा अखंड भारत संदेश जनपद कौशाम्बी*
[2/27, 18:45] +91 99191 60604: *तमाम केंद्रों में देर से पहुँचे बीएलओ*

*कौशाम्बी* विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों में समय से बीएलओ नहीं पहुंचे हैं हालांकि निर्वाचन आयोग ने घर-घर मतदाता पर्ची भेज दी थी जिससे बीएलओ की मतदान केंद्र में कमी भी नहीं महसूस हुई लेकिन निर्देश के बाद समय से मतदान केंद्रों में बीएलओ के ना पहुँचना तमाम सवाल खड़ा कर रहा है आखिर बीएलओ ने लापरवाही क्यों बरती है

*मंजीत सिंह पत्रकार बेरूवा अखंड भारत संदेश जनपद कौशाम्बी*
[2/27, 18:45] +91 99191 60604: *फर्जी मतदान को लेकर कादीपुर में बवाल*

*कौशाम्बी* विधानसभा चुनाव में फर्जी मतदान को लेकर सिराथू विधानसभा क्षेत्र के कादीपुर मतदान केंद्र में विवाद की स्थिति बनी रही मामले की सूचना पाते ही जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेक्षक सहित भारी फोर्स मौके पर पहुंच गई है काफी देर तक मौके पर अफरा-तफरी मची रही मतदाताओं और प्रत्याशी समर्थकों के बीच नोकझोंक होती रही आला अधिकारियों के मौके पर पहुंच जाने पर कोई बड़ा मामला नहीं हो सका है

*मंजीत सिंह पत्रकार बेरूवा अखंड भारत संदेश जनपद कौशाम्बी*
[2/27, 18:46] +91 99191 60604: *चंदू पुर अमरायन में नेताजी कर रहे थे बूथ में प्रचार*

*कौशाम्बी* विधानसभा चुनाव के दौरान चायल विधानसभा क्षेत्र के चंदू पुर अमरायन मतदान केंद्र में एक नेता जी मतदान करने की नसीहत दे रहे थे कि किस पार्टी को मतदान करना है और कौन से प्रत्याशी अच्छे हैं जिससे मतदाताओं से नोकझोंक भी हुई है नेताजी के मतदान केंद्र के अंदर प्रचार के मामले में मौजूद सुरक्षा बल के जवान मूक दर्शक बने रहे हैं

*मंजीत सिंह पत्रकार बेरूवा अखंड भारत संदेश जनपद कौशाम्बी*
[2/27, 18:52] +91 97956 31116: *प्रयागराज में साइकिल में टंगे थैले के गिरने से हुआ विस्फोट एक भाई की मौत,एक गंभीर*

*प्रयागराज* उत्तरप्रदेश पुलिस आचार संहिता लगने के बाद से लगातार तिलिस्मी विधा से अवैध हथियार पकड़ रही है और रविवार को मतदान के दिन प्रयागराज के करेली में दिनदहाड़े संदिग्ध विस्फोटक पदार्थ में ब्लास्ट हो गए,साइकिल सवार दो युवकों के गिरने से झोले में रखे हुए विस्फोटक से विस्फोट हो गया।हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर है।जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रयागराज में करेली थाना क्षेत्र में एक साइकिल से बाज़ार जा रहे दो चचेरे भाइयों संजय और अर्जुन (दोनों की उम्र क़रीब 21 वर्ष) का झोला जो उनकी ही साइकिल की हैंडिल पर टँगा था, वह अचानक गिर गया, जिसके कारण संदिग्ध विस्फोटक पदार्थ में विस्फोट होने के कारण अर्जुन की मौत हो गई तथा संजय को मामूली चोटें आईं हैं। ऐसी सूचना पुलिस को मिली थी।इस सूचना पर तत्काल सीओ सिटी (प्रथम) तथा पुलिस टीमों द्वारा मौक़े पर पहुँच कर मृतक (अर्जुन कोल पुत्र बाबूलाल कोल, ग्राम रामगढ़, थाना कोराँव, उम्र 21 वर्ष) की डेड बॉडी को मोर्चरी भिजवा दिया गया तथा, साइकिल सवार दूसरे लड़के संजय कोल पुत्र बालेश्वर कोल, ग्राम रामगढ़, थाना कोराँव जो कि मामूली चोटिल है, उससे पूछताछ की जा रही है।एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार ने बताया कि गहन पूछताछ और अन्य साक्ष्यों के आधार पर कार्यवाही पूर्ण की जा रही है। अभी तक की पूछताछ के आधार पर इस घटना का संबंध किसी भी बूथ या मतदान केन्द्र से होना नहीं पाया गया है।
[2/27, 20:48] +91 99191 96696: *चरवा थानाध्यक्ष ने चुनाव में लंच के पैकेट को बनाया अनोखा*

*एडिशनल एसपी व अपर कलेक्टर ने किया लंच पैकेज की सराहना*

*चरवा कौशाम्बी* चरवा थाना क्षेत्र में विधानसभा चुनाव के दौरान चरवा इंस्पेक्टर संतोष कुमार शर्मा ने अनोखा तरीका अपनाया है और खाने की गुणवत्ता में प्रेम और चुनाव में लगे हर जवान को लंच पैकेज दिया गया है थाना क्षेत्र के पत्रकारों और चौकीदारों को भी लंच पैकेट वितरण के समय शामिल किया गया है

*गणेश साहू पत्रकार अखंड भारत संदेश समाचार पत्र जनपद कौशांबी 7691992381*
[2/27, 21:12] +91 84333 14212: *जिले में सबसे ज्यादा जागरूक है नेहरू नगर के मतदाता*

*कौशांबी* विधानसभा निर्वाचन में जिले के तीनों विधानसभा में मंझनपुर विधानसभा क्षेत्र के नेहरू नगर के मतदाता सर्वाधिक जागरूक दिखाई पड़े हैं नेहरू नगर मतदान केंद्र में 657 मतदाता हैं जिसमें 538 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है आकड़ो पर जाए तो मंझनपुर कस्बे के नेहरू नगर में लगभग 82% मतदाताओं ने मतदान किया है यह कौशांबी जिले के मतदान में एक रिकॉर्ड है

*उज्ज्वल केशरवानी पत्रकार अखंडभारत संदेश मंझनपुर जनपद कौशाम्बी*
*8433314212*
[2/27, 21:25] +91 97956 31116: *कौशांबी जिले में 59.56 प्रतिशत हुआ मतदान*

*कौशाम्बी* विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में कौशांबी जिले के तीनों विधानसभा चायल सिराथू और मंझनपुर सीट पर मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सुबह 07 बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का पहुंचना शुरू हो गया और पूरे दिन मतदान केंद्रों में मतदाताओं का पहुंचना लगा रहा मतदान की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्वाचन अधिकारियों द्वारा अर्धसैनिक बल और पुलिस सुरक्षा जवानों की तैनाती की गई थी जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक समेत सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट भ्रमणशील रहकर मतदान केंद्रों का लगातार जायजा लेते रहे कुछ मतदान केंद्रों में ईवीएम मशीन के खराब होने से मतदान बाधित रहा जिसे बाद में अधिकारियों ने ठीक कर दिया है देर शाम तक 59.56% मतदान किए जाने की सूचना है झड़प और नोकझोंक के अलावा मतदान के दौरान बड़ी घटनाएं नहीं है अमन-चैन के बीच मतदान संपन्न हो गया है और प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीनों में कैद हो गए हैं सिराथू विधानसभा क्षेत्र में 60.05% मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है इसी तरह मंझनपुर विधानसभा क्षेत्र में 60.53% मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है और चायल विधानसभा क्षेत्र में भी 58.02% मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है

*अनिल कुमार पत्रकार हररायपुर कौशांबी अखंड भारत संदेश9795631116*
[2/27, 22:38] +91 6394 823 541: *UP Election 2022* पांचवें चरण में 55 फीसदी वोटिंग, 61 सीटों पर हुआ मतदान सबसे अधिक मतदान चित्रकूट जिले में (59.64 प्रतिशत) हुआ। जबकि सबसे कम मतदान प्रयागराज (52.92 प्रतिशत) में हुआ है। वहीं सीटों की बात करें तो सबसे कम प्रयागराज जिले की इलाहाबाद उत्तरी सीट पर 38.35 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे अधिक मतदान चित्रकूट जिले की चित्रकूट सीट पर 62.27 प्रतिशत

पांचवे चरण में अब तक सबसे कम मतदान हुआ। इस चरण में 54.80 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। इस चरण में डेढ़ दर्जन से अधिक दिग्गजों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया। इस चरण में कुछ स्थानों से छिटपुट घटना और ईवीएम में खराबी की खबरों के बीच मतदान शांतिपूर्ण रहा। पांचवे चरण में अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा जिले की 61 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ।

मतदान शुरू होने के कुछ ही देर बाद कुंडा में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव ने रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया के लोगों द्वारा उनकी गाड़ी पर हमला करने का आरोप लगाया। वहीं चुनाव खत्म होते होते प्रयागराज के करेली में विस्फोट से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हालांकि प्रयागराज पुलिस का कहना है कि इस घटना का चुनाव से कोई मतलब नहीं है

पांचवे चरण में सबसे अधिक मतदान चित्रकूट जिले में (59.64 प्रतिशत) हुआ। जबकि सबसे कम मतदान प्रयागराज (52.92 प्रतिशत) में हुआ है। वहीं सीटों की बात करें तो सबसे कम प्रयागराज जिले की इलाहाबाद उत्तरी सीट पर 38.35 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे अधिक मतदान चित्रकूट जिले की चित्रकूट सीट पर 62.27 प्रतिशत मतदान हुआ।

*आचार संहिता की 549 शिकायतें, 91 मशीनों में आई खराबी*

पांचवे चरण में 549 शिकायतें आचार संहिता के उल्लंघन की आई। इसमें 293 शिकायतें सही पाई गईं, जिन पर कार्रवाई की गई। इस दौरान 91 ईवीएम में खराबी आई जिसके बाद उसे बदलना पड़ा। इसके अलावा 475 वीवीपैट बदले गए।

*80 हजार मतदाताओं ने किया पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल*

80 हजार मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल किया। इसमें 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता, दिव्यांग मतदाता, अनिवार्य सेवा और मतदान कर्मियों को 59572 पोस्टल बैलेट उपलब्ध कराए गए थे, जिसमें 52757 मतदाताओं ने ने पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल किया। इसी तरह 27337 सर्विस वोटरों को भी पोस्टल बैलेट उपलब्ध कराए गए हैं।

*इनकी किस्मत हुई ईवीएम में कैद*

इस चरण में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री सिद्घार्थनाथ सिंह, नंदगोपाल नंदी, मोती सिंह, मुकुट बिहारी वर्मा के पुत्र गौरव वर्मा, रमापति शास्त्री, पूर्व मंत्रियों में अरविंद सिंह गोप, तेज नारायण पांडेय उर्फ पवन पांडेय, फरीद महफूज किदवई, रघुराज प्रताप सिंह, प्रमोद तिवारी की बेटी अराधना मिश्रा, कृष्णा पटेल, पल्लवी पटेल समेत डेढ़ दर्जन से अधिक दिग्गजों की किसमत का फैसला 10 मार्च को होगा

*गत दो विधानसभा चुनावों का तुलनात्मक वोटिंग प्रतिशत*

*जिला 2022 2017*

अमेठी 55.86 56.59
अयोध्या 58.01 60.89
बहराइच 54.60 58.67
बाराबंकी 54.65 67.42
चित्रकूट 59.64 60.61
गोंडा 54.76 57.54
कौशांबी 57.01 56.95
प्रतापगढ़ 52.65 55.84
प्रयागराज 53.07 54.13
रायबरेली 56.60 56.63
श्रावस्ती 57.24 63.19
सुल्तानपुर 54.99 57.48

About The Author