नई दिल्ली03फरवरी*राहुल ने अंबानी-अडानी को महामारी का स्वरूप कहा है…
साफ लहज़े में कहा है कि भारत की अर्थव्यवथा में कोविड की तरह डबल वेरिएंट फैल गया है। एक डेल्टा है, दूसरा ओमिक्रोन। दोनों की बढ़ती आय, भारत के आर्थिक ढांचे पर बड़ा प्रहार करेगी।
राहुल महत्वकांक्षी नहीं है, लोभी नहीं है, रंग नहीं बदलते, झूठ नहीं बोलते। वो कल को सत्ता में आयेंगे, प्रधानमन्त्री बनेंगे, लेकिन इसके बावजूद पूरी निडरता से पूंजिपतियों की परतें उधेड़ रहे है। कांग्रेस इसी विचाराधारा का नाम है। नेहरू, इन्दिरा, राजीव, राव, मनमोहन इसी स्वाभिमानी सिद्धांत के अगुआ रहे है। भारत को नया स्वरूप मिलने वाला है। फर्जी ब्रांडिंग से इतर राहुल की उपस्थिति ने एक बड़ी आबादी को निश्चिंत किया है। राहुल गांधी जननेता बन गए है। वर्तमान पीढ़ी में राहुल से बड़ा समाजवादी कोई नहीं है।❤️
More Stories
दिल्ली 17अगस्त25*ज्योति मल्होत्रा जासूसी मामले में पुलिस ने अपनी तरफ से चार्जशीट दाखिल कर दी है.
मथुरा17अगस्त25*कौन थे श्रीकृष्ण के जन्म से पूर्व कंस के हाथों मारे गए छह शिशु ?*
लखनऊ17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 8.00 बजे की बड़ी खबरें……………….*