भदोही29जनवरी*केंद्रीय बल सहित स्थानीय पुलिस द्वारा थाना ऊंज क्षेत्र अंतर्गत फ्लैग मार्च कर आमजन को कराया गया सुरक्षा का एहसास।*
*पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देशन व प्रभारी थाना ऊंज के नेतृत्व में केंद्रीय बल सहित स्थानीय पुलिस द्वारा थाना ऊंज क्षेत्र अंतर्गत फ्लैग मार्च कर आमजन को कराया गया सुरक्षा का एहसास।*
उत्तर प्रदेश आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देशन मे आज दिनांक 29.01.2022 को प्रभारी थाना ऊंज श्री अखिलेश्वर के नेतृत्व में सीआरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट श्री दिलीप कुमार मय पुलिस बल एवं पैरामिलिट्री फोर्स (सीआरपीएफ) के साथ थाना ऊंज क्षेत्र अंतर्गत थाना स्थानीय से कुरमैचा, नवधन, सीकी चौरा, बिछिया, बनकट खास, सुभाषनगर, चक प्रेमगिरी, पूरेविश्वनाथपुर, पूरेभान, मोहनपुर, श्रीकान्तपुर, रोही अकोढा से दशरथपुर, ,अइनछ, सुभाष नगर से वहीदा होते हुए थाना ऊंज तक फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन किया गया। फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन कर आम जनमानस में सुरक्षा का एहसास कराया गया एवं शांतिपूर्ण वातावरण में कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए सकुशल चुनाव संपन्न कराने का संदेश दिया गया।
More Stories
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण
अयोध्या07जुलाई25* थाना मवई के बघेड़ी गांव के निकट तेंदुआ होने की आहट से ग्रामीणों में दहशत