July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर29जनवरी*हजारीलाल जी जांगिड़ की मूर्ति का हुआ अनावरण*

जोधपुर29जनवरी*हजारीलाल जी जांगिड़ की मूर्ति का हुआ अनावरण*

जोधपुर29जनवरी*हजारीलाल जी जांगिड़ की मूर्ति का हुआ अनावरण*

रिपोर्टर चेतन चौहान जोधपुर
जांगिड समाज के भामाशाह गौभक्त एवं समाजसेवी ठेकेदार स्व हजारीलाल जांगिड़ की मूर्ति का अनावरण उनके पैतृक गांव भीकमकौर जोधपुर में पूज्य संत कृपाराम जी के करकमलों द्वारा धार्मिक अनुष्ठानों के साथ सम्पन्न हुआ। आयोजन समिति के सचिव पुखराज जांगिड़ ने बताया कि गणपति पूजन, हवन एवं सुन्दरकाण्ठ पाठ के साथ ही मूर्ति अनावरण समारोह पूर्ण होने के बाद आयोजित समारोह में पूज्य संत गुरूवर राजाराम, पूज्य संत कृपाराम , पूज्य संत गणेषदास , पूज्य संत दुर्गाराम का स्वागत ट्रस्ट के अध्यक्ष अमराराम जांगिड़ व ट्रस्ट के उपाध्यक्ष विश्नाराम जांगिड़ द्वारा किया गया। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के प्रधान रामपाल जांगिड़, हरियाणा के राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा, राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, पूर्व मंत्री एवं पूर्व भाजपा प्रदेषाध्यक्ष अरूण चर्तुवेदी, विधायक किशनाराम बिश्नोई पब्बाराम बिश्नोई, अतुल भंसाली, जोधपुर नगर निगम दक्षिण उपमहापौर किशन लड्डा, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह कच्छवाह, जगतनारायण जोशी, लोहावट प्रधान गीतादेवी, जगराम बिश्नोई, महासभा के पूर्व प्रधान रवि शंकर शर्मा, महासभा के महामंत्री सुशील शर्मा, भंवर जी कुलरिया, सुरजमल, पूर्व प्रधान भागीरथ बेनीवाल, पूर्व महापौर डा. संगीता सोलंकी, श्रीगोपाल चुईल, ट्रीब्युनल जज रमेश चन्द्र शर्मा, एडवोकेट नाथूसिंह राठौड़, गणपत सालेचा का ट्रस्ट के अध्यक्ष अमराराम जागिड़, उपाध्यक्ष विश्नाराम जांगिड़, सचिव पुखराज जांगिड़, कोषाध्यक्ष देवाराम जांगिड़ द्वारा पूज्य संतों समाज के महानुभवों एवं जनप्रतिनिधियों का अतिथि के रूप में साफा व माल्यापर्ण कर स्वागत किया। इसके बाद सरपंचों, जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए संत कृपाराम ने अपने सम्बोधन में ठेकेदार साहब को एक महान समाजसेवी, भामाशाह, गौभक्त एवं जांगिड़ समाज का कर्मयोगी बताते हुए कहा कि वे सदैव ही धार्मिक एवं मानव कल्याण एवं गौ सेवा में सदैव अग्रणी रहे।
सांसद रामचन्द्र जांगड़ा, राजेन्द्र गहलोत, पूर्व मंत्री अरूण चर्तुवेदी, विधायक किशनाराम बिश्नोई विधायक पब्बाराम बिश्नोई ने ठेकेदार साहब को जांगिड़ समाज की महान विभूति बताते हुए उन्हें जनसेवा व समाज के उत्थान व विकास के कार्यो का कर्मयोगी बताया।
महासभा के प्रधान रामपाल जांगिड़, नरसी कुलरिया, भंवर कुलरिया, सुशीलजी ने ठेकेदार साहब को महान समाज सेवी बताते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में उनके परिवार के लोगों ने कला कौशल व व्यापार में देश व विदेश में नाम कमाया और उनकी प्रेरणा से उनका परिवार समाजसेवा के क्षेत्र में सराहनीयय कार्य कर रहा है।
इस कार्यक्रम में श्री गोपाल चुईल, राधे श्याम चुईल, आर सी शर्मा, पूनाराम बरनेला, एम डी शर्मा, जीवाराम जांगिड़, प्रेमसुख शर्मा, मोहनलाल जायवाल, राजूराम, खेमाराम फलोदी, बाबुलाल आसदेव पर्यावरण प्रेमी एडवोकेट विजय शर्मा भानु प्रताप बिश्नोई दिनेश जांगिड पंडित जीव राज धर्मेंद्र राज जोशी सरपंच प्रतिनिधि सहित समाज व विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।
प्रसादी के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। ट्रस्ट के सचिव पुखराज जागिड़ ने सभी आगन्तुओं का धन्यवाद दिया और समारोह का संचालन खींवराज जांगिड़ ने किया।

पुखराज जांगिड़
सचिव

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.