*प्लास्टिक दाना से लोड ट्रक बाइक सवारों पर पलटा*
*पति पत्नी और भांजी दबीं ग्रामीणों ने निकाला*
*फफूंद,औरैया।* पाता पेट्रोकेमिकल प्लांट से प्लास्टिक दाना लादकर फफूंद आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे बाइक सवारों पर जा पलटा जिससे बाइक सवार पति पत्नी और उनकी भांजी घायल हो गयी।ग्रामीणों ने आकर उन्हें बाहर निकाला महिला के गर्भवती होने से उसकी हालत गम्भीर देख एम्बुलेंस से उसे अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला।
रविवार शाम गांव पाता निवासी जगवीर सिंह अपनी गर्भवती पत्नी प्रीति व भांजी के साथ पत्नी को दवा दिलाने के बाद बाइक से घर जा रहे थे।पाता फफूंद मार्ग पतरा बम्बे के पास पहुंचते ही पाता की ओर से आ रहा ट्रक अनियंत्रित हो गया जिसे देख जगवीर बाइक को सड़क किनारे उतार ले गये, लेकिन ट्रक लहराता हुआ उनकी बाइक पर ही पलट गया। जिससे बाइक पर बैठे तीनो लोग नीचे दब गए गनीमत रही की ट्रक के नीचे दबे लोग एक गडढा होने से गम्भीर घायल नही हुए। ट्रक पलटते देख नजदीकी गांव के लोग दौड़ पड़े और ट्रक के नीचे दबे तीनो लोगों को बाहर निकाला जानकारी पर पुलिस भी पहुंच गयी और महिला की हालत नाजुक देख उसे अस्पताल भेजा।
More Stories
मथुरा8जुलाई25* आर्मी रेसिंग प्रतियोगिता में मथुरा के लाल राहुल ने अंतरराष्ट्रीय पटल पर लहराया परचम
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*