जोधपुर22जनवरी*मारवाड़ शेख सैयद मुगल पठान विकास समिति के पदआघिकारी व सदस्यगनो का हुआ सम्मान*
रिपोर्टर चेतन चौहान
जोघपुर गब्बु का चोक जामा मस्जिद पर आज मारवाड़ शेख वेलफेयर सोसायटी के अघ्यक्ष हनीफ शेख की अगुवाई मे आज मारवाड़ शेख सैयद मुगल पठान विकास समिति के तमाम पद अघिकारीयो व सदस्यों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे जोघपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अघ्यक्ष सलीम खान व बतौर अतिथि के रूप मे वार्ड पार्षद इरफान बेली मनोनीत पार्षद छोटु उस्ताद पार्षद शाबाज खान उपशतिथ थे समाज के लिए बेहतरीन सेवा को देखते हूए व सभी नर्व निर्वाचन पद अघिकारीयो व सदस्यों सम्मान समारोह आयोजित किया गया
जिसमे यह रहे मौजूद उस्ताद हाजी हमीम बक्ष, रमजान अली पप्पू,नियामत पठान,फिरोज खान,अजीज पठान,नदीम बक्ष, अशरफ पठान, अजीज पठान, ईशतियाक अली राजू हनीफ शेख याकूब शेख, अ वहाब पप्पू, कादिर शेख, सलीम शेख,वसीम शेख,रजाक शेख, रईस शेख, अ सलीम,मो शफी, रफीक शेख,लियाकत शेख, अ काहार शेख,मोलाना अफजल, मोलाना यार मो, माजिद खान अकबर जे के, करीम शेख,रहीम,व सभी मारवाड़ शेख वेलफेयर सोसायटी के पद अघिकारी व सदस्य मोजूद थे कार्यक्रम का संचालन मो.रईस शेख ने किया व हनीफ शेख ने सभी का शूक्रीया अदा किया
More Stories
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया
नई दिल्ली29सितम्बर25*मानसून की विदाई में होगी देरी ‘ अक्टूबर के शुरुआत में कई राज्यों में होगी बारिश