मुम्बई22जनवरी*इतिहास से खिलवाड़ दंगे करवाएगा.:- पैंथर डॉ. राजन माकणीकर*
*मुंबई : दि (संवाददाता) भीमा कोरेगांव का सत्य इतिहास को छुपाकर झुठा इतिहास रचने की साजिश रचाकर दंगे भड़काने का इरादा कुछ जातिवादी लोगो ने किया हैं, यह बात रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. पैंथर राजन माकणीकर ने कही।*
किसी भी संदर्भ को जोड़कर महार पूर्वजों की वीरता को कम करके आंका जा रहा है यह कहना मूर्खतापूर्ण काम कर रहे हैं कि यह जाति के अंत की लड़ाई नहीं है, बल्कि मामुली मुठभेड है। मनुवादी लोग छत्रपति संभाजी महाराज की हत्या का बदला लेने के लिए हुए भीषण युद्ध को झुठा सिद्ध करने का प्रयास कर रहे है।
महारों के पूर्वजों की महानता इन बुजदिल लोगो को हजम नहीं हो रही है और भीम अनुयायी अपने पूर्वजों की वीरता को नमन करने के लिए भीड मचा रहे है।
डॉ. राजन माकणीकर ने भीम अनुयायी से कहा की सच्चे इतिहास को झुठा साबीत करणे का प्रयास किये जाणे वाले पुस्तक को महत्व न देने की अपील की है।
अखिर मे विद्रोही पत्रकार डॉ राजन माकणीकर ने कहा, हमारे पूर्वज बहादुर थे, हम बहादुर हैं और हमारी आने वाली पीढ़ी भी बहादुर होगी, इसलिए कोई झुठे सबूत देने की जरूरत नहीं है।
More Stories
प्रयागराज6अगस्त25*नगर निगम प्रयागराज ने लगवाया एक्सिस बैंक के सहयोंग से हेल्थ चेकअप कैम्प।*
प्रयागराज6अगस्त25*प्राथमिक विद्यालय की छत जर्जर होने से बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे अभिभावक*
रोहतास6अगस्त25* फरोग-ए-उर्दू सेमिनार, मुशायरा और उर्दू कार्यशाला का आयोजन किया गया*