July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गोण्डा22जनवरी*युपीआजतक न्यूज़ से गोण्डा की प्रमुख खबरे

गोण्डा22जनवरी*युपीआजतक न्यूज़ से गोण्डा की प्रमुख खबरे

[22/01, 7:21 PM] Sarita Chandra Maurya Gonda: *कोरोना वैक्सीनेशन के लिये शिक्षकों को टेलीकालिंग की सौंपी गई जिम्मेदारी* —————————————- (लोगों को फोन करके वैक्सीन लगवाने हेतु जागरूक कर प्रेरित कर रहे हैं शिक्षक)
कर्नलगंज, गोण्डा। क्षेत्र कर्नलगंज में कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करके दूसरी डोज लगवाने के लिए प्रशासन ने शिक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी है। जिससे प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक टेलीकालिंग कर रहे हैं। उक्त संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर सुरेश चन्द्र ने जानकारी देते हुऐ बताया कि जिन लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है और दूसरी डोज लगने का समय हो गया है ऐसे लोगों को फोन के माध्यम से जागरूक करके दूसरी डोज लगवाने के लिए परिषदीय स्कूलों में तैनात शिक्षकों द्वारा प्रेरित किया जा रहा है,जिसके अच्छे परिणाम भी दिखाई पड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन को गम्भीरता से लेते हुये प्रशासन ने प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को टेलीकालिंग की जिम्मेदारी सौंपी है। वर्तमान समय में शीतकालीन अवकाश चल रहा है। ऐसे में प्रशासन ने शिक्षकों की ड्यूटी कोरोना वैक्सीनेशन में सहयोग करने के लिये टेलीकालिंग में लगा दी है। वहीं उन्होंने बताया कि शिक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से सूची प्राप्त कर अपने घर से टेलीकालिंग कर रहे थे। लेकिन शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर खण्ड शिक्षा अधिकारी कर्नलगंज सीमा पाण्डेय की मौजूदगी में टेलीकालिंग की गयी।
[22/01, 7:26 PM] Sarita Chandra Maurya Gonda: *सरकारी विभागों के बोर्ड पर राजनेताओं की फोटो होने पर होगी कार्रवाई:-उपजिला निर्वाचन अधिकारी*
कर्नलगंज गोण्डा । आगामी विधानसभा चुनाव के क्रम में लागू आचार संहिता का सुचारू रूप से अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु उपजिला मजिस्ट्रेट/ उपजिला निर्वाचन अधिकारी कर्नलगंज हीरालाल ने तहसील क्षेत्र के समस्त खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारियों के साथ विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को पत्र भेजा है। जिसमें कहा गया है कि प्रायः शिकायतें मिल रही हैं कि विभिन्न विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिये जो बोर्ड लगाये गये हैं उन पर राज नेताओं के फोटो लगे हैं। यह चुनाव आदर्श आचार संहिता का उलंघन है। उन्होंने ऐसे बोर्डों को तत्काल ढंकवाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में पर्यवेक्षक द्वारा क्षेत्र का भ्रमण किया जायेगा जिसमें राजनेताओं के फोटो लगे बोर्ड मिलने पर कार्रवाई हो सकती है। उपजिला मजिस्ट्रेट/उपजिला निर्वाचन अधिकारी कर्नलगंज ने अधिकारियों को अपने-अपने विभाग के बोर्डों पर राजनेताओं का फोटो ढंकवाकर कोई भी बोर्ड शेष न बचने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
[22/01, 7:26 PM] Sarita Chandra Maurya Gonda: *नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी गिरफ्तार*

गोंडा। जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र के अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिये गये कड़े निर्देश के क्रम में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-041/22, धारा- 354 भादवि व 7/8 पॉक्सो एक्ट से संबंधित वांछित आरोपी आरिफ पुत्र भूलन नि० ग्राम चोरसिहा थाना को0 देहात जनपद गोण्डा को अभियोग पंजीकृत होने के 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 20.01.22 को उक्त अभियुक्त ने थाना को० देहात क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की का पीछा कर उसके साथ छेड़छाड़ किया था जिसके सम्बन्ध में पीड़िता की माँ ने थाना को0 देहात में अभियोग पंजीकृत कराया था।
[22/01, 7:26 PM] Sarita Chandra Maurya Gonda: *डीएम ने आपराधिक कृत्यों में संलिप्त 52 शस्त्र लाइसेंस किये निरस्त व 200 से अधिक लाइसेंस निलम्बित*

गोंडा । जिले में आगामी 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, निर्बाध, स्वतंत्र व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर अपराधियों के विरूद्ध डीएम मार्कण्डेय शाही का लगातार एक्शन जारी है। डीएम श्री शाही ने आपराधिक कृत्यों में संलिप्त जिले के 52 शस्त्र लाइसेन्सियों के लाइसेन्स निरस्त कर दिए हैं और लगभग 200 से अधिक लाइसेन्सियों के लाइसेन्स निलंबित करने की कार्यवाही की है। जिससे अपराधियों में हड़कम्प मचा हुआ है।
डीएम श्री शाही ने बताया कि विभिन्न अपराधों में संलिप्त लोगों के विरूद्ध यह कार्यवाही की गई जिसमें थाना तरबगंज अन्तर्गत ग्राम शुक्लनपुरवा उमरापुर निवासी प्रमोद शुक्ला, दूबे पुरवा मौजा पकड़ी निवासी राधेश्याम दूबे, ग्राम शीशव थाना तरबगंज निवासी कुबेेरनाथ तिवारी, थाना कोतवाली नगर साहबगंज निवासी उमेश सिंह, मुन्नन खां चौराहा निवासी डा0 अहमर जावेद, पूरे शिवाबख्तावर निवासी श्रीमती गुड्डन तिवारी, थाना उमरीबेगमगंज निवासी अजय प्रताप सिंह, ग्राम सुखमन पुरवा मौजा ऐली परसौली थाना उमरीबेगजगंज निवासी श्रवण कुमार सिंह, ग्राम सुखमन पुरवा मौजा ऐली परसौली थाना निवासी अशोक कुमार सिंह, ग्राम जबर नगर थाना उमरी निवासी दुर्गा प्रसाद शर्मा, थाना कटरा बाजार अन्तर्गत कस्बा कटरा बाजार निवासी सुहेल अहमद, निसार अहमद, ग्राम बमडेरा निवासी उदय प्रताप तिवारी, ग्राम रायपुर निवासी राम प्रकाश पाण्डेय, ग्राम निन्दूरा निवासीगण मुहम्मद कलीम अहमद, राजकुमार गौतम, सफीक अहमद, रियाज हुसैन, मुसीम अहमद, गयासुद्दीन, जबर अहमद, नवीउद्दीन व अब्दुल रहमान, तकी अहमद ग्राम खिन्दूरी, ग्राम अल्हारपुरवा निवासी शहजाद खां के लाइसेन्स निरस्त किए गए हैं।
इसी प्रकार थाना मोतीगंज अन्तर्गत ग्राम सिंगारी मौजा डुड़ाव निवासी महेश कुमार तिवारी, ग्राम काजीदेवर थाना मोतीगंज निवासी सुशील कुमार शुक्ला, ग्राम दलपतपुर निवासी राजेन्द्र प्रकाश तिवारी, ग्राम खतहवा मौजा बनकटी सूर्यवली सिंह निवासी लखपति शुक्ला, सीहागांव मोतीगंज निवासी सदानन्द मिश्रा, एकमा थाना मोतीगंज निवासी फौजदार, थाना परसपुर पसका निवासी सूर्य प्रकाश जायसवाल, देवेन्द्र कुमार तिवारी पूरे तिवारी थाना परसपुर, सुशील कुमार सिंह उर्फ दद्दन सिंह चन्दापुर गुरेटी परसपुर, संत बहादुर सिंह पसका परसपुर, राम कुमार गुप्ता करनपुर छपिया, राधेश्याम चतुर्वेदी बखरौली भुइगंवा छपिया, लक्ष्मी नरायन चांदमऊ हरनाटायर मनकापुर, राम रतन गोस्वामी कुंवरपुर अमरहा कर्नलगंज, तेज बहादुर सिंह घरकुइंया कर्नलगंज, वरूण कुमार शुक्ला उर्फ रानू नरायनपुर वाली कोतवाली देहात, मायाराम पाण्डेय बनकटवा मौजा कल्यानपुर कौड़िया, दिनेश प्रताप सिंह भगहरिया पूरे मितई कौड़िया, मो0 रफीक नरहरपुर खोड़ारे, मो0 रफीक नरहरपुर खोड़ारे, नूर मोहम्मद वाजिदपुर बढ़या खोड़ारे तथा जिलेदार सिंह पुत्र कुंवर बहादुर सिंह ग्राम गोसेन्द्रपुर थाना इटियाथोक का शस्त्र लाइसेन्स निरस्त किया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि निरस्तीकरण की कार्यवाही के अलावा लगभग 200 शस्त्र लाइसेन्सियों के शस्त्र लाइसेन्स निलम्बन की कार्यवाही की गई है। जिलाधिकारी ने सभी थानाध्यक्षों को सख्त आदेश दिए हैं कि जिन शस्त्र लाइसेन्सियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त या निलंबित किए गए उनका शस्त्र तत्काल अभिरक्षा में लेते हुए मालखाने में जमा कराना सुनिश्चित करें।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.