हनी की हत्या के आरोपी उसकी पत्नी के प्रेमी ही निकले, दो काबू बाकी फरार
हत्या करने वाले आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा : एसएसपी सचिन गुप्ता
अबोहर, 12 जनवरी (शर्मा): अबोहर में आनंद नगरी गली नं.1 में हनी ठकराल की बेहरमी से हत्या की गई थी। इस मामले में उनके परिवार द्वारा बुधवार को बस स्टैंड के बाहर धरना प्रदर्शन भी किया गया था। इस मामले में एस.पी.डी. अजयराज सिंह, डीएसपी संदीप सिंह, सीआईए स्टाफ के प्रभारी जालंधर सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने इस मामले की बारिकी से जांच की। पहले पुलिस ने मुकदमा नं.05, 11.1.2022 को 4 आरोपियों के खिलाफ 302, 34आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया था। मामले की जांच बारीकी से की गई तो पता चला कि इस हत्या में उसकी पत्नी सिमरन कोर पत्नी अविनाश चावला वासी फाजिल्का का प्रेमी भी शामिल है। इस मामले में पुलिस ने आज खुलासा करते हुए फाजिल्का के एसएसपी सचिन गुप्ता, एसपीडी अजय राज सिंह व डीएसपी संदीप सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 148, 149, 120 बी की बढ़ौतरी की गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में आकाशदीप पुत्र वीरचंद वासी पैंचावाली, सुनील कुमार उर्फ सन्नी वासी लाधूका, मोंगा वासी राठौड़ा वाला मोहल्ला फाजिल्का, मिलन पुत्र तोती सिंह वासी राठौड़ा वाला मोहल्ला, साजन पुत्र हंसराज वासी पैंचावाली फाजिल्का ने कापे किरपानों से हनी पर हमला किया था। सूत्रों से पता चला है कि सिमरन का प्रेमी आकाशदीप था। सिमरन दो अढ़ाई महीने की गर्भवती थी। यह गर्भ टैस्ट करवाने के लिए अपनी सहेली के साथ मुक्तसर गई थी ओर वहां चैकअप करवाया था। आकाशदीप सिमरन से बहुत प्यार करता था और परिवार वालों जिद करके सिमरन की शादी हनी से की थी। इस हत्या में कई और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस ने दो आरोपी आकाशदीप पुत्र वीरचंद वासी पैंचावाली व सज्जन सिंह पुत्र हंसराज वासी पैंचावाली को काबू किया है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। फाजिल्का के एसएसपी सचिन गुप्ता ने बताया कि इस मामले में किसी भी आरोपी को बख्शा नहींं जायेगा।
फोटो:4, जानकारी देते एसएसपी सचिन गुप्ता, डीएसपी संदीप सिंह व अन्य।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ30अगस्त25*अगरबत्ती बेचने वाले निकले चैन स्नैचर*खर्च बढ़ने की वजह से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था
लखनऊ30अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।