मथुरा 14 जनवरी 26*थाना छाता पुलिस द्वारा गैर इदातन हत्या के अभियोग में वांछित 03 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
थाना छाता पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 14.01.2026 को समय 09.35 बजे मुखविर की सूचना पर थाना छाता पर पंजीकृत मु0अ0सं0 18/2026 धारा 191(2)/333/115(2)/105/352/351(3) बीएनएस में वांछित अभियुक्तगण 1.राजेश उर्फ भोवल पुत्र मूला उम्र 30 वर्ष 2.संजय पुत्र गिर्राज उम्र 21 वर्ष 3.सूरज पुत्र गिर्राज उम्र करीब 19 वर्ष निवासीगण पसौली थाना छाता जिला मथुरा को ग्राम सैमरी पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना छाता पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई ।
*घटना का विवरणः* – दिनांक 12.01.2026 को वादी श्री नरेश पुत्र श्री भोजराज निवासी पसौली थाना जिला मथुरा उम्र 22 वर्ष के साथ अभियुक्तगण के द्वारा चाकू आदि से लैस होकर मारने पीटने एव वादी के बचाने आये वादी के पिता भोजराज पुत्र सूखा को अभियुक्तगण के द्वारा पकडकर वादी के पिता भोजराज को गमछा से नाक व मूँह से सांस बन्द देना व गाली ग्लोज कर जान से मारने की धमकी देने के सम्वन्ध मे वादी की तहरीरी सूचना के आधार पर मु0अ0स0 0018/2026 धारा 191(2)/333/115(2)/105/352/351(3) बीएनएस – 2023 बनाम 1.राजेश उर्फ भोवल पुत्र मूला उम्र 30 वर्ष 2.संजय पुत्र गिर्राज उम्र 21 वर्ष 3.सूरज पुत्र गिर्राज उम्र करीब 19 वर्ष निवासीगण पसौली थाना छाता जिला मथुरा आदि के विरूद्ध थाना छाता पर पंजीकृत किया गया था । वादी एव वादी के परिजनो के द्वारा अपने पिता को इलाज हेतु के0डी0 मेडिकल छाता जिला मथुरा मे भर्ती कराने पर चिकित्सको के द्वारा वादी के पिता भोजराज उपरोक्त को मृत घोषित किया गया, एव वादी के पिता भोजराज उपरोक्त की मृत्यु हो जाने के उपरान्त वादी के पिता के पंचायतनामा एव पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गयी । मुकदमा उपरोक्त से सम्वन्धित नामजद वांछित अभियुक्तगण 1.राजेश उर्फ भोवल पुत्र मूला उम्र 30 वर्ष 2.संजय पुत्र गिर्राज उम्र 21 वर्ष 3.सूरज पुत्र गिर्राज उम्र करीब 19 वर्ष निवासीगण पसौली थाना छाता जिला मथुरा को दिनांक 14.01.2026 को समय 09.35 बजे पर ग्राम सैमरी पुल के नीचे से थाना छाता जिला मथुरा से गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता–*
1.राजेश उर्फ भोवल पुत्र मूला उम्र 30 वर्ष निवासी पसौली थाना छाता जिला मथुरा ।
2.संजय पुत्र गिर्राज उम्र 21 वर्ष निवासी पसौली थाना छाता जिला मथुरा ।
3.सूरज पुत्र गिर्राज उम्र करीब 19 वर्ष निवासी पसौली थाना छाता जिला मथुरा ।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय* —
ग्राम सैमरी के पुल के पास थाना छाता जिला मथुरा से दिनांक 14.01.2026 को समय 09.35 बजे ।
*बरामदगी का विवरण-* –
निल ।
*अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास*
1.मु0अ0स0 0018/2026 धारा 191(2)/333/115(2)/105/352/351(3) बीएनएस – 2023 थाना छाता जिला मथुरा ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम–*
1.प्र0नि0 कमलेश सिंह थाना छाता मथुरा ।
2.उ0नि0 हरेन्द्र कुमार थाना छाता मथुरा ।
3.उ0नि0 ललित कुमार थाना छाता मथुरा ।
4.है0का0 740 अरूण कुमार थाना छाता मथुरा ।
5.का0 1678 विशाल कुमार थाना छाता मथुरा ।

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*