नई दिल्ली 14 जनवरी 26* विरोध प्रदर्शन में शामिल होने पर 26 साल के इरफान सुलतानी को आज फांसी की आशंका। .
ईरान में जारी हिंसक विरोध प्रदर्शन में शामिल होने पर 26 साल के इरफान सुलतानी को आज फांसी दी जा सकती है। द गार्डियन के मुताबिक उन्हें 8 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था।
ईरान सरकार ने 11 जनवरी को मुकदमे में दोषी पाए जाने के बाद बताया था कि इरफान की सजा मोहरेबेह (भगवान के खिलाफ युद्ध छेड़ना) है। कोई ट्रायल नहीं, कोई वकील नहीं, परिवार को सिर्फ 10 मिनट की आखिरी मुलाकात मिलेगी।
डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को कहा कि अगर ईरान में अधिकारी सरकार के खिलाफ विद्रोह पर कार्रवाई में लोगों को फांसी देना शुरू करते हैं तो अमेरिका कड़ा जवाब देगा। वहीं, ईरान के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रमुख अली लारिजानी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और इजराइली PM नेतन्याहू को ईरान में लोगों का हत्यारा बताया।

More Stories
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान से मुस्लिम देश UAE हुआ खुश!
यूपी 14 जनवरी 26 * संभल हिंसा मामले में पुलिस और कोर्ट में टकराव की स्थिति। …
राष्ट्र 14 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर देश/विदेश/प्रदेश/खेल/मौसम। ….