लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
➡लखनऊ- मेट्रो प्रशासन ने पतंगबाजों से की अपील, मेट्रो कॉरिडोर के आसपास पतंग न उड़ाने की अपील, पतंग के कारण मेट्रो संचालन बाधित होने की आशंका, मांझा,तार लगी पतंग से शॉर्ट सर्किट का खतरा, OHE लाइन के संपर्क में आने से मेट्रो रुक सकती है, पहले भी कई बार मेट्रो सेवा प्रभावित हो चुकी है, पतंग उड़ाने वालों के घायल होने के मामले सामने आए, मेट्रो अधिनियम 2002 के तहत 10 साल की सजा संभव
➡लखनऊ- गोमती नगर से किसान पथ को जोड़ने की कवायद, शहीद पथ पर ट्रैफिक रोके बिना बनेगा ग्रीन कॉरिडोर, LDA वीसी प्रथमेश कुमार ने अधिकारियों संग की समीक्षा, निर्माण के दौरान शहीद पथ पर यातायात रहेगा सुचारू, समतामूलक,निशातगंज और हनुमान सेतु पर होंगे बदलाव, ट्रैफिक पुलिस के सुझावों पर ड्रोन सर्वे,ट्रायल कराया गया, जाम की आशंका वाले स्थानों पर यू-टर्न व्यवस्था पर विचार, इकाना स्टेडियम के पास शहीद पथ पर बनेगा फ्लाईओवर
➡फिरोजाबाद- मैक्स लोडर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार पिता-पुत्र हादसे में घायल हुए, पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा, थाना नारखी क्षेत्र के सिरसा नदी के पास हादसा
➡हाथरस – अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान, डीएम के निर्देशन पर चलाया गया अभियान, फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को हटवाया , अवैध अतिक्रमण करने वाले लोगों में हड़कंप, अलीगढ़ रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान
➡बहराइच – पुल के पास शव मिलने से सनसनी, सड़क हादसे में मौत होने की आशंका, कैसरगंज इलाके के साईंन गांव का मामला
➡कानपुर- बिल्हौर में प्रतिबंधित पशु अवशेष मामले में नया ट्विस्ट, बिल्हौर अवशेष केस में लाइसेंस सत्यापन से कार्रवाई रिव्यू, लाइसेंस सामने आने के बाद बहाली और रिहाई की तैयार, मृत जानवरों की खाल-हड्डी अलग करने की अनुमति थी, सोमवार रात की पुलिस कार्रवाई अब गलत साबित, निलंबित बिल्हौर SHO और 3 पुलिसकर्मी बहाल होंगे, गिरफ्तार लोग रिहा होंगे,केस खत्म होने की संभावना, प्रतिबंधित जानवर नहीं, वैध स्किनिंग यूनिट मिली
➡कानपुर देहात – युवक की हत्या का मामल, पुलिस ने 6 लोगों को किया अरेस्ट, मारपीट कर हत्या करने वाले अरेस्ट, शिवली कोतवाली क्षेत्र की घटना
➡अयोध्या- 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, गांव के ही युवक ने दुष्कर्म किया, बच्ची को पड़ोसी ने बहलाकर ले गया, युवक को पकड़कर किया पुलिस के हवाले, 3 महीने पहले जेल से छूट कर आया आरोपी, दुष्कर्म के मामले में जेल से छूट कर आया है , पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया, पूराकलंदर थाना क्षेत्र का मामला
➡कन्नौज- प्रलोभन देकर धर्मान्तरण कराने वाले गिरफ्तार, मुख्य अभियुक्त पन्ना लाल सहित 3 अरेस्ट, 3 को ठठिया थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध रूप से चर्च का निर्माण करा रहा थ, पन्नालाल धर्मान्तरण भी करा रहा था, हिन्दू संगठनों के विरोध के बाद खुला था खेल, सीओ सदर ने दी जानकारी
➡आगरा – हत्या के प्रयास का CCTV फुटेज वायरल दुकान पर बैठे युवक पर चाकू से हमला, पड़ोस की मीट शॉप से आया हमलावर, धारदार हथियार से एक कई वार कि, युवक गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती, लोगों ने मिलकर हमलावर को खदेड़ा, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, हमले में इस्तेमाल चाकू बरामद किया
थाना न्यू आगरा, जेपी नगर क्षेत्र का मामला
➡फर्रुखाबाद – अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार एक की मौत, एक घायल, कोतवाली कायमगंज क्षेत्र की घटना
➡श्रावस्ती- प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल आएंगे श्रावस्ती, कल भ्रमण पर आएंगे मंत्री नितिन अग्रवाल, विकसित भारत योजना पर प्रेसवार्ता करेंगे
➡मेरठ- मेरठ पुलिस की स्पा सेंटरों पर कार्रवाई, एक साथ 4 स्पा सेंटरों पर की छापेमारी, 20 युवती, एक युवक को हिरासत में लिया, स्पा सेंटरों की बुकिंग ऑनलाइन हो रही थी,, 4 महिला संचालिकाओं समेत 20 लोग हिरासत में, संदिग्ध रजिस्टर और मोबाइल फोन बरामद , शॉप्रिक्स मॉल, मंगल पांडे नगर के 2 सेंटरों पर छापा
गढ़ रोड पर स्पा सेंटर पर भी छापा मारा गया
➡इटावा- भरथना के युवक की आगरा में मौत, हॉस्टल के कमरे में लटका मिला शव, कमरे में जंगले से लटका मिला शव, होटल मैनेजमेंट की कर रहा था पढ़ाई, कोतवाली भरथना क्षेत्र का रहने वाला था
➡सहारनपुर- थाना सदर बाजार पुलिस, यूपी STF की कार्रवाई, जीएसटी चोरी के बड़े गिरोह का किया खुलासा, 2 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 7 फोन, 1 चेकबुक, 1 पैनकार्ड, 1 लैपटॉप बरामद, राज्य कर विभाग की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, शालीमार गार्डन गाजियाबाद से गिरफ्तारी, गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम शादाब, आलम
जाली दस्तावेजों से रजिस्ट्रेशन कर फर्जी बिलिंग, प्रति एक करोड़ के फर्जी बिल पर लेते थे कमीशन, 15 करोड़ के फर्जी बिल जनरेट करने का खुलासा
➡रामपुर – अवैध प्लाटिंग करने वालों पर कार्रवाई, RDA ने की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई , 26 बीघा जमीन पर हो रही थी प्लाटिंग , प्लॉटिंग करने वाले का घर किया जमींदोज, बिना नक्शा पास कराए बेचे जा रहे थे प्लाट, नोटिस का जवाब न देने पर ध्वस्तीकरण
➡लखनऊ- लखनऊ बैंकॉक एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान होगी बहाल, यात्रियों की कमी के चलते सेवा को किया गया था स्थगित, 1 फरवरी से वाराणसी बैंकॉक के बीच उड़ान शुरू होगी, एयर इंडिया एक्सप्रेस की टिकट बुकिंग शुरू, फ्लाइट IX-215 वाराणसी से दोपहर 12.35 बजे होगी रवाना, शाम 6.05 बजे बैंकॉक में करेगी लैंड
वापसी में फ्लाइट IX-216 शाम 7.05 बजे बैंकॉक से उड़ान, रात 9:35 बजे वाराणसी पहुंचेगी विमान सेवा, एकतरफा किराया करीब 8857 रुपये, वापसी 9548 रुपये
➡देवरिया- पोकलैंड मशीन ने कई वाहनों को रौंदा, आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों को रौंदा, लोगों ने कूदकर बचायी अपनी जान, नशे में पोकलैंड चला रहा था ड्राइवर , पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया , सदर कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
————————————————————————————

More Stories
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर *शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें..
लखनऊ 14 जनवरी 26 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर *दोपहर 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति पर्व को लेकर जिले में पतंगबाजी को लेकर प्रशासन सतर्क। ..