मथुरा 12 जनवरी 26*थाना छाता पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित एक अभियुक्त को किया गया गिफ्तार। ..
थाना छाता पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित एक अभियुक्त को किया गया गिफ्तार व एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
थाना छाता पुलिस टीम द्वारा दिनांक 11.01.2026 को मुखबिर की सूचना पर थाना छाता पर पंजीकृत मु0अ0सं0-11/2026 धारा 191(2)/115(2)/352/351(3)/126(2)/103(1) बीएनएस में वांछित अभियुक्त कमल पुत्र रघुवीर निवासी सिहाना थाना छाता जनपद मथुरा उम्र करीब 24 वर्ष को ग्राम नरी पुल के नीचे से किया गिरफ्तार व एक बाल अपचारी को अकबरपुर पुल के नीचे से पुलिस अभिरक्षा में लिया । अभियुक्त/बाल अपचारी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल दो डंण्डा बरामद । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त एवं पुलिस अभिरक्षा में लिए बाल अपचारी के विरुद्ध थाना छाता द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
*घटना का विवरणः-* दिनांक 09.01.2026 को ग्राम सिहाना थाना छाता जिला मथुरा मे वादी मुकदमा द्वारा अपने पिता बाबूलाल पुत्र स्व0 भूपाली निवासी सिहाना थाना छाता जिला मथुरा के खेत से आते वक्त अभियुक्तगण के द्वारा जान से मारने की नियत से लाठी/डंडो से मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल हो गया था , वादी के पिता बाबूलाल उपरोक्त का प्राथमिक उपचार कराते हुए वादी मुकदमा की तहरीरी सूचना के आधार पर मु0अ0स0 11/2026 धारा 191(2)/115(2)/352/351(3)/126(2)/109 बीएनएस पंजीकृत किया गया था । दौराने उपचार वादी के पिता बाबूलाल उपरोक्त की के0डी0 मेडिकल कालेज मे मृत्यु हो जाने के उपरान्त वादी के पिता के पंचायतनामा एव पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराते हुए ,पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अवलोकन के आधार पर मुकदमा उपरोक्त धारा 103(1) बीएनएस की बढोत्तरी करते हुए धारा 109 बीएनएस का लोप किया गया एव मुकदमा उपरोक्त से सम्वन्धित नामजद वाछित अभियुक्त कमल पुत्र रघुवीर निवासी सिहाना थाना छाता जनपद मथुरा उम्र करीब 24 वर्ष को दिनांक 11.01.2026 को समय 20.55 बजे पर ग्राम नरी पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया एवं एक बाल अपचारी को दिनांक 11.01.2026 को समय 22.05 बजे पर अकबरपुर पुल के नीचे से पुलिस अभिरक्षा में लिया अभियुक्त/बाल अपचारी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल दो डंण्डा बरामद ।
*गिरफ्तार शुदा अभियुक्त/बाल अपचारी का नाम व पता-*
1.कमल पुत्र रघुवीर निवासी सिहाना थाना छाता जनपद मथुरा उम्र करीब 24 वर्ष ।
2.एक बाल अपचारी ।
*अभियुक्त कमल उपरोक्त गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-*
ग्राम नरी पुल के नीचे से दिनांक 11.01.2026, समय 20.55 बजे ।
*बाल अपचारी उपरोक्त को अभिरक्षा में लेने का स्थान, दिनांक व समय-*
अकबरपुर पुल के नीचे से दिनांक 11.01.2026, समय 22.05 बजे ।
*बरामदगी का विवरण-*
दो डंडा/लाठी ( आलाकत्ल)
*आपराधिक इतिहास का विवरण –*
मु0अ0स0 11/2026 धारा 191(2)/115(2)/352/351(3)/126(2)/103(1)बीएनएस थाना छाता मथुरा ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1.प्र0नि0 कमलेश सिंह थाना छाता मथुरा ।
2.उ0नि0 पुनीत सिरोही थाना छाता मथुरा ।
3.उ0नि0 सुरेन्द्रपाल सिह थाना छाता मथुरा
4.उ0नि0 हरेन्द्र कुमार थाना छाता मथुरा ।
5.उ0नि0 अतर सिह थाना छाता मथुरा ।
6.उ0नि0 कपिल नागर थाना छाता मथुरा ।
7.उ0नि0 राहुल चौधरी थाना छाता मथुरा ।
8.उ0नि0 अक्षय कुमार थाना छाता मथुरा ।
9.का0 2036 अनुज कुमार थाना छाता मथुरा ।
10.है0का0 1433 मनोज कुमार थाना छाता मथुरा ।

More Stories
कानपुर नगर 13 जनवरी 26*पशुओं के अवशेष के मामले में 11 लोगों के नाम दर्ज हुई रिपोर्ट
प्रतापगढ़13जनवरी*भूमि पर जबरन कब्जे, संपति हड़पने के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल*….
सुल्तानपुर 13जनवरी26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुल्तानपुर की कुछ महत्वपूर्ण खबरें