लखनऊ 9 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
➡लखनऊ- रिटायर फौजी ने कुत्ते को गोली मार दी , बच्चे को काटने पर राइफल से फायरिंग , लोगों में आक्रोश, पशु क्रूरता केस की मांग , पारा थाना क्षेत्र फतेहगंज का मामला
➡लखनऊ- KGMU में रेप धर्मांतरण से जुड़ी बड़ी खबर, 50 हजार का इनामी रमीज मलिक गिरफ्तार, चौक पुलिस ने डॉ.रमीज मलिक को अरेस्ट किया, थाना ठाकुरगंज के हुसैनाबाद इलाके से अरेस्ट, अपना सामान निकालने पहुंचा था रमीज मलिक
➡प्रयागराज – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल आएंगे प्रयागराज, माघ मेले को लेकर सीएम योगी करेंगे समीक्षा, मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या की तैयारियों की समीक्षा, प्रयागराज में लगभग 7 घंटे तक मौजूद रहेंगे , बैठक के अलावा कई कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे, सुबह 10:20 बजे परेड ग्राउंड हैलीपैड पहुंचेंगे सीएम, शाम 5:10 बजे बमरौली एयरपोर्ट से लखनऊ जाएंगे
➡सहारनपुर – बैट्री चोरी की घटनाओं का खुलासा , 4 शातिर चोरों को पुलिस ने पकड़ा, चोरी की ई-रिक्शा की 4 बैट्री बराम, थाना बेहट पुलिस ने की कार्रवाई
➡सीतापुर- अवैध रूप से संचालित 3 अस्पतालों पर कार्रवाई, लीगल प्रपत्र न मिलने पर अस्पताल सील, जनता, वरदान व आर ए हॉस्पिटल सील, कार्रवाई देख दो अस्पताल संचालक फरार, खाटू श्याम, सारा हॉस्पिटल से संचालक भागे , CMO के आदेश पर जांच करने पहुंची थी टीम, ACMO, CHC अधीक्षक, नायब तहसीलदार का एक्शन
लहरपुर क्षेत्र में टीम ने की जांच व कार्रवाई
➡कन्नौज – अस्थायी निर्माण को गिराने के खिलाफ व्यापारी , लामबंद व्यापारी पहुंचे एसडीएम ऑफिस, निर्माण तोड़े जाने पर स्थायी समाधान की मांग, SDM का व्यापारियों को समाधान का आश्वासन, छिबरामऊ मंडी के व्यापारी पहुंचे थे SDM ऑफिस
➡हरिद्वार – नामी अस्पताल में डॉक्टर पर गुंडागर्दी का आरोप , डॉक्टर ने बाउंसरों संग युवक की जमकर पिटाई की , बाउंसरों के हथियार देख युवक में डर का माहौल , सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना की तस्वीरें , पीड़ित युवक ने बहादराबाद चौकी में की शिकायत , जान को खतरा बताकर की सख्त कार्रवाई की मांग
➡फिरोजाबाद- एसएसपी सौरभ दीक्षित के आदेश पर जनपद में पुलिसकर्मियों के तबादले, उपनिरीक्षक व निरीक्षक स्तर पर किया फेरबदल
➡लखनऊ- राज्यमंत्री असीम अरुण के निर्देश पर कार्रवाई . हरदोई के DSWO रमाकांत निलंबित किए गए, समाज कल्याण योजनाओं में लापरवाही का आरोप , जयप्रकाश नारायण विद्यालयों में कर्मचारी चयन में शिथिलता , जीरो पॉवर्टी योजना में 1219 में से सिर्फ 116 आवेदन दर्ज , आदर्श ग्राम योजना में सर्वे फॉर्म समय पर नहीं जमा
समाधान दिवस के संचालन में भी दिखी उदासीनता , मामले में जांच अधिकारी बने उप निदेशक जे राम , लापरवाही बर्दाश्त नहीं,सख्त कार्रवाई होगी-असीम
➡रामपुर – दो बाइकों की आमने-सामने भिंडत , दोनों बाइक सवार युवकों की मौत, CHC मिलक में दोनों युवक मृत घोषित, शव पोस्टमार्टम को भेजे जाएंगे- पुलिस , मिल्क बिलासपुर मार्ग के गंगापुर की घटना
➡महराजगंज- घुसपैठ के दौरान विदेशी महिला गिरफ्तार, भारत-नेपाल सीमा के पगडंडी मार्ग से घुसपैठ , हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस, दस्तावेजों से चाइनीज नागरिक होने की आशंका, नौतनवां थाने के बैरिया बाजार से गिरफ्तारी
➡हापुड़- पत्नी से परेशान पति पहुंचा SP ऑफिस, पत्नी ने नीले ड्रम में भरने की दी धमकी- पति, डर और धमकी से दहशत में आया पीड़ित पति, धौलाना का रहने वाला है पीड़ित पति
➡कन्नौज – पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की रिमांड मंजूर, एंटी डकैती कोर्ट ने मंजूर की 14 दिन की रिमांड, भट्टा डकैती कांड में नवाब सिंह यादव आरोपी, उसके भाई नीलू सहित 7 पर दर्ज है नामजद केस, बांदा जेल में बंद नवाब सिंह यादव से होगी पूछताछ, सदर कोतवाली पुलिस करेगी नवाब सिंह से पूछताछ
➡अमेठी – अधिवक्ता संघ मुसाफिरखाना का आंदोलन तेज, 30 दिसंबर 2025 से लगातार शांतिपूर्ण प्रदर्शन , न्यायिक व प्रशासनिक कार्यशैली से वकील नाराज, प्रदेश भर से अधिवक्ताओं को किया गया आमंत्रित
➡औरैया- तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में कार बुरी तरह हुई क्षतिग्रस्त, शीशे तोड़कर 4 घायलों को निकाला गया, लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया
➡रामपुर – दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत , दोनों बाइक सवार युवकों की मौत, CHC मिलक में दोनों युवक मृत घोषित, शव पोस्टमार्टम को भेजे जाएंगे- पुलिस , मिल्क बिलासपुर मार्ग के गंगापुर की घटना
➡हापुड़- सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर कार्रवाई, पुलिस ने 33 लोगों को शराब पीते हुए पकड़ा, सार्वजनिक स्थान पर शराब पी रहे थे सभी, नगर कोतवाली पुलिस ने चलाया अभियान
————————————————————————————

More Stories
लखनऊ 12 जनवरी 26*यूपी के 17 गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त*
कानपुर नगर12जनवरी26*आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत…
कानपुर12जनवरी26*डीसीपी पश्चिम की अपराध गोष्ठी, सख्त पुलिसिंग के निर्देश*