अयोध्या 9 जनवरी 26*रूदौली अमानी गंज मार्ग पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
भेलसर(अयोध्या)कोतवाली रुदौली क्षेत्र में रूदौली अमानी गंज मार्ग पर मोहल्ला मलिक का पुरवा/मीरा पुर में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पंचायत नामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
रुदौली कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को दोपहर 12:00 बजे एक अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया।स्थानीय लोगों ने पुलिस को तत्काल सूचना दी।सूचना पर मौके पर पहुंची रुदौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंच नामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।कोतवाल संजय मौर्या ने बताया कि शव की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है।पुलिस द्वारा आसपास के क्षेत्रों में पहचान की कोशिश जारी है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।पुलिस ने आमजन से मृतक के शव की पहचान में सहयोग की अपील की है।

More Stories
लखनऊ 12 जनवरी 26*यूपी के 17 गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त*
कानपुर नगर12जनवरी26*आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत…
कानपुर12जनवरी26*डीसीपी पश्चिम की अपराध गोष्ठी, सख्त पुलिसिंग के निर्देश*