मथुरा 8 जनवरी 26* जुआ खेल रहे 03 अभियुक्तगण को मौके से मय ताश की गड्डी व 3900/- नगद धनराशि के किया गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
थाना राया पुलिस टीम द्वारा दिनांक 07.01.2026 को जुआ खेल रहे 03 अभियुक्तगण 1.राजेश पुत्र लक्ष्मी सिह निवासी ग्राम धगोई थाना राया मथुरा उम्र करीब 45 वर्ष, 2.ताहिर पुत्र इकराम निवासी चौमुन्डा मान्दिर व्यापारी मौहल्ला कस्बा व थाना राया मथुरा उम्र करीब 22 वर्ष, 3.राहुल पुत्र कमल सिंह निवासी ग्राम गंगा का नगला थाना राया मथुरा उम्र करीब 30 वर्ष को भगवान रिसोर्ट के पीछे खाली प्लाट दयानन्द नगर कालोनी कस्बा व थाना राया जनपद मथुरा से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से 01 ताश की गड्डी 52 पत्ते, 01 प्लास्टिक की बोरी, 01 मोमबत्ती एवं जामातलाशी से 3900/- रुपये बरामद हुए । अभियुक्तगण उपरोक्त से बरामदगी के आधार पर थाना राया पर मु0अ0सं0 014/2026 धारा 13 जी एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम व पता:* –
1. राजेश पुत्र लक्ष्मी सिंह निवासी ग्राम धंगोई थाना राया मथुरा उम्र करीब 45 वर्ष ।
2. ताहिर पुत्र इकराम निवासी चौमुन्डा मान्दिर व्यापारी मोहल्ला कस्बा व थाना राया मथुरा उम्र करीब 22 वर्ष ।
3. राहुल पुत्र कमल सिंह निवासी ग्राम गंगा का नगला थाना राया मथुरा उम्र करीब 30 वर्ष ।
*अभियुक्तगण की गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान:-*
दिनांक- 07.01.2026, समय- 18:05 बजे, स्थान- भगवान रिसोर्ट के पीछे खाली प्लाट दयानन्द नगर कालोनी कस्बा व थाना राया जनपद मथुरा ।
*अभियुक्तगण उपरोक्त से माल बरामदगी का विवरणः* –
1) 01 ताश की गड्डी 52 पत्ते ।
2) 01 प्लास्टिक की बोरी ।
3) 01 मोमबत्ती ।
4) 3900/- रुपये ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम:-*
1.प्र0नि0 रवि भूषण शर्मा थाना राया, जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 रविन्द्र बाबू थाना राया, जनपद मथुरा ।
3.उ0नि0 रवीन्द्र पाल सिंह थाना राया, जनपद मथुरा ।
4.है0का0 963 राम सिंह थाना राया, जनपद मथुरा ।

More Stories
लखनऊ 12 जनवरी 26*यूपी के 17 गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त*
कानपुर नगर12जनवरी26*आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत…
कानपुर12जनवरी26*डीसीपी पश्चिम की अपराध गोष्ठी, सख्त पुलिसिंग के निर्देश*