सहारनपुर8जनवरी 26*मंडल स्तरीय एथलेटिक्स और कुश्ती ट्रायल संपन्न, खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम….*
सहारनपुर। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आज क्षेत्रीय खेल कार्यालय, सहारनपुर द्वारा मंडल स्तरीय चयन प्रक्रिया का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। सहायक बॉक्सिंग प्रशिक्षक प्रवीन कुमार की देखरेख में आयोजित इस ट्रायल में सहारनपुर और मुजफ्फरनगर के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए अपना स्थान पक्का किया।चयन प्रक्रिया के दौरान एथलेटिक्स टीम का चयन अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रशिक्षक सुशील कुमार द्वारा किया गया, जबकि कुश्ती टीम का चयन प्रशिक्षक आदेश कुमार की निगरानी में हुआ। इस अवसर पर खेल जगत की तमाम हस्तियाँ मौजूद रहीं।
आगामी प्रतियोगिताओं का विवरण:
कुश्ती (जूनियर बालक): चयनित टीम 16 से 18 जनवरी तक बलिया में होने वाली प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। टीम में रितिक, साहिल, आदित्य, सागर समेत 12 खिलाड़ी शामिल हैं।
एथलेटिक्स (सीनियर पुरुष): आरिफ अहमद, अर्णव शर्मा और मयंक सहित चयनित टीम 12 से 13 जनवरी को अयोध्या में दमखम दिखाएगी।
एथलेटिक्स (सीनियर महिला): दिव्यांशी, मायरा और शिया बालियान सहित चयनित महिला टीम 15 से 16 जनवरी को अयोध्या में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।
इस मौके पर रोहित चिंकारा, अभिषेक चौधरी और सुप्रिया रानी समेत कई खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

More Stories
लखनऊ 12 जनवरी 26*यूपी के 17 गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त*
कानपुर नगर12जनवरी26*आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत…
कानपुर12जनवरी26*डीसीपी पश्चिम की अपराध गोष्ठी, सख्त पुलिसिंग के निर्देश*