अयोध्या 5 जनवरी 26 * निर्मला अस्पताल प्रकरण में पीड़ित पक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज। ..
*निर्मला अस्पताल प्रकरण में पीड़ित पक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज*
अयोध्या। शहर के निर्मला अस्पताल प्रकरण में अब नया मोड़ आया है। अस्पताल के निदेशक डॉ. आरके बनौधा की तहरीर पर पुलिस ने मृतका के बेटों और 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। एफआईआर में उन्होंने अस्पताल में तोड़फोड़ करने, आग लगाने की कोशिश करने व कर्मचारियों की पिटाई का आरोप लगाया है। दर्ज एफआईआर में डॉ. आरके बनौधा ने बताया कि 16 दिसंबर को एक मरीज की मौत लखनऊ के मैक्स हॉस्पिटल में हो गई थी। वह मरीज पूर्व में उनके अस्पताल में भर्ती थी। रात में मृतका के परिजन सुशील कौशल व सुनील कौशल के साथ लगभग 25-30 अज्ञात लोग आए। इन लोगों ने अस्पताल में घुसकर डॉक्टर व कर्मचारियों को मारा-पीटा और आग लगाने की कोशिश की थी। पुलिस के आने पर स्थिति नियंत्रण में आ गई थी। 19 दिसंबर की शाम को लगभग आठ बजे अस्पताल की कर्मचारी चित्रा सोनकर व रानी ने बताया कि वह लोग साहबगंज से अस्पताल आ रही थीं। साकेतपुरी-शाहजहांपुर मोड़ पर काली गाड़ी में सुशील कौशल, उसके भाई और कुछ लोग बैठे थे। उन लोगों ने उनसे नाम पूछा और जातिसूचक गालियां देते हुए उनकी पिटाई की। कोतवाल अयोध्या पंकज सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*