मथुरा4जनवरी26* धोखाधडी एवं जालसाजी कर अवैध रूप से अर्जित धनराशि से अर्जित की गई सम्पति कुर्क कि गयी
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
थाना कोसीकलाँ पुलिस टीम द्वारा थाना कोसीकलाँ पर पंजीकृत मु0अ0स0 690/2024 धारा 318(4)/338/336(3) /340(2)/61(2)/316(2)/324(5)/352/351(2) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्तगण (1) बलराज सिंह पुत्र वेदसिंह (2) बलराज की पत्नी निवासीगण बरहाना थाना कोसीकलां जनपद मथुरा द्वारा धोखाधडी एवं जालसाजी कर अवैध रूप से अर्जित की गई धनराशि से श्री राधा रानी टाउनशिप वृन्दावन में कुल 200 वर्ग गज भूमि क्रय किया जाना पाया गया है । अभियोग उपरोक्त की विवेचना से प्राप्त साक्ष्यो के आधार पर अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पति को माननीय न्यायालय सिविल जज (सी0डि0) छाता जनपद मथुरा द्वारा दिनांक 02.01.2026 को जब्तीकरण (कुर्की) का आदेश पारित किये गये हैं । धारा 107 बीएनएसएस के अन्तर्गत नियमानुसार जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी ।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*