January 24, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ 8 जनवरी 26 * हाईकोर्ट ने जारी किया स्कूलों को नोटिस। ..

लखनऊ २ जनवरी २६ * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल सुबह 11  बजे की बड़ी खबरें………………

लखनऊ २ जनवरी २६ * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल सुबह 11  बजे की बड़ी खबरें………………

➡लखनऊ- LDA की IT सिटी योजना 20 जनवरी तक लॉन्च, सुल्तानपुर रोड पर IT सिटी योजना होगी लॉन्च, IT सिटी योजना में 10 हजार भूखंड होंगे विकसित, पहले चरण में जमीन देने वालों को मिलेगा आवंटन, मार्च तक आम जनता के लिए पंजीकरण खुलेंगे, लगभग 1 लाख लोगों को मिलेगी आवासीय सुविधा, 2660 एकड़ क्षेत्र में विकसित हो रही IT सिटी योजना, लैंड पूलिंग मॉडल से जुटाई जा रही है जमीन, जमीन देने वालों को 25% विकसित भूखंड मिलेगा

➡हापुड़- हापुड़ स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी बड़ी खबर, WHO और यूनिसेफ की सेवाएं होगी समाप्त, सर्वे करने वाली स्वंस्थाओं की सेवाएं होगी बंद, 31 मार्च के बाद नहीं की जाएंगी संस्थाओं की सेवाएं, NHRM में भी स्टाफ की हो रही कटौती, शासन से मिले पत्र से बाद लिया गया निर्णय, संस्थाओं के कार्य को अब स्वास्थ्य विभाग करेगा, अधकारियों की तरफ से कराई जा रही तैयारियां

➡रायबरेली- बैंक ऑफ बड़ौदा में 9.2 करोड़ का फर्जीवाड़ा, जाली दस्तावेजों के जरिए दिया करोड़ों का लोन, बैंक मैनेजर की तहरीर पर आरोपियों पर FIR, तहरीर पर 48 नामजद आरोपियों पर एफआईआर, फर्जी वेतन प्रमाणपत्र, पे-स्लिप दी गई, जांच में आधार, पैन कार्ड सही, लेकिन पहचान फर्जी, फेक आईडी के जरिए करोड़ों की धोखाधड़ी, वर्ष 2024-25 में 9.2 करोड़ का फर्जी लोन स्वीकृत, बैंक कर्मचारियों, अधिकारियों की मिलीभगत की आशंका, मुख्य प्रबंधक मुकेश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, शहर की बैंक ऑफ बड़ौदा मुख्य शाखा का मामला

➡वाराणसी- दालमंडी में चौड़ीकरण का कार्य फिर शुरू होगा, एक बार फिर शुरू होगा चौड़ीकरण का कार्य, एक महीने बाद आज से शुरू होगा चौड़ीकरण, विरोध को देखते हुए भारी पुलिस टीम तैनात, करीब 186 मकानों को किया जाना है ध्वस्त, अब तक 6 मकानों को किया गया है ध्वस्त, अबतक 40 से अधिक लोगों ने किया रजिस्ट्री, रजिस्ट्री करवा चुके मकानों को दिया था समय, मकानों को आज खाली करने का दिया था समय

➡गाजियाबाद- रिटायर्ड कर्मचारी की हत्या का मामला, मृतक के पड़ोसी अरविंद को अरेस्ट किया, हत्या की सुपारी मृतक के बेटों ने दी थी, बेटों ने 5 लाख रुपये देकर पिता की हत्या कराई, आरोपी ने अपने जीजा के साथ मिलकर हत्या की, आरोपी नवीन यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात, पिता घर बेचने वाले थे इसलिए बेटों ने हत्या की, एयरफोर्स से रिटायर्ड कर्मचारी की हत्या की थी, लोनी थाना क्षेत्र के अशोक विहार कॉलोनी का मामला

➡रायबरेली- अवैध असलहे के साथ अभियुक्त अरेस्ट, अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी से तमंचा और कारतूस बरामद, डीह थाना पुलिस ने की गिरफ्तारी

➡मुरादाबाद- फर्जी अधिकारियों ने मारा छापा, मेडिकल स्टोर पर मारा गया छापा, प्रतिबंधित दवाइयों का हवाला देकर ठगी, लग्जरी कार से आए फर्जी अधिकारी, सिविल लाइन स्थित मेडिकल स्टोर पर छापा

➡आगरा- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पुलिस के रोकने पर बदमाशों ने की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में 2 बदमाशों के लगी गोली, घायल दोनों बदमाश सहित 3 बदमाश अरेस्ट, स्क्रैप कारोबारी से लूट का भी खुलासा, 35 किलो स्क्रैप, 2 तमंचे, कई कारतूस बरामद, लूट में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद, एत्माद्दौला पुलिस के साथ हुई मुठभेड़

➡फिरोजाबाद- भारत समाचार की खबर का असर, अमीनों से महीनेदारी मांगने का मामला, खबर चलने के बाद डीएम ने लिया संज्ञान, कई बाबुओं के कार्य क्षेत्र में किए तबादले, केके शर्मा बने टूंडला SDM के नए पेशकार

➡सोनभद्र- 10 लाख की टप्पेबाजी का मामला, पुलिस और टप्पेबाजों के बीच मुठभेड़, पुलिस ने 3 अभियुक्तों को किया अरेस्ट, कार में रखे 10 लाख की टप्पेबाजी की थी, एक महिला, दो नाबालिग पुलिस ही अरेस्ट, राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡दिल्ली- दिल्ली में नए साल का दूसरा दिन प्रदूषित, बेहद खराब श्रेणी में AQI, वायु प्रदूषण बढ़ा, सुबह 300+ दर्ज हुआ दिल्ली का औसतन AQI, कई इलाकों में 400 के आंकड़े के करीब AQI, घने कोहरे को लेकर भी IMD का अलर्ट

➡देहारदून- नए साल में PTCUL का बड़ा निर्णय, PTCUL ने दी जनता, फैक्ट्रियों को राहत, प्रदेश में निर्माण किए जा रहे नए सब स्टेशन, ट्रिपिंग की शिकायतों से मिलेगी निजात

———————————————————————-

Taza Khabar